पाली। मारू बन्जारा समाज द्वारा सोमवार को हिम्मत नगर स्थित मारू बन्जारा समाज की चुनावी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पाली जिले के समस्त मारू बन्जारा समाज के लोग एकि़त्रत होकर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की।
चुनाव में मारू बंजारा समाज के समस्त लोगों ने पारस राठौड़ पुत्र मिश्रीलाल राठौड निवासी बड़ीकला गांव को सर्व सहमति से निर्विरोद्ध अध्यक्ष चुना गया। साथ ही मारू बन्जारा समाज के लोगों ने एक समिति का गठन किया, जिसमें जिले के 21 लोगों को भी सर्वसहमति से चुना गया। चुनावी प्रकिया सेठाराम जी बंजारा, पुलिस उपाधीक्षक, बिलाड़ा, जिला जोधपुर एवं मारू बन्जारा समाज के वरिष्ठ एवं बुजर्ग गणमान्य लोगों के सान्धिय में सम्पन्न हुआ।