सीईओ सत्तार खान के विशेष प्रयास से जिलेभर के इमामों ने मस्जिदों से अनाउंसमेंट कर ईद की नमाज घर से सही पढ़ने की अपील की
चूरू। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के निर्णय व निर्देशों को सामाजिक स्तर पर उतारने के प्रयास में गुरुवार को जिलेभर की मस्जिदों से इमामों ने ईद की नमाज घर से ही पढ़ने की अपील की। जिला परिषद के सीईओ सत्तार खान ने विशेष एवं व्यक्तिगत प्रयास करके शहर इमामों से संपर्क किया और इस संबंध में जन स्वास्थ्य को देखते हुए इस प्रकार की अपील का अनुरोध किया, जिस पर यह अपील जारी की गई।
सीईओ सत्तार खान ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में प्रयास किए गए कि सभी लोग ईद की नमाज अपने घरों से ही पढें एवं इस त्यौहार पर किसी तरह से कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं हो। इसी क्रम में उन्होंने व्यक्तिगत प्रयास करके जिले के विभिन्न इमामों से इस संबंध में बात की, जिस पर इमामों द्वारा मस्जिद से यह अपील की गई है कि लोग ईदगाह की बजाय अपने घरों से ही ईद की नमाज पढें और देश-दुनिया की खुशहाली की कामना करें। इस पर चूरू, सांडवा, तारानगर, सरदारशहर, रतनगढ़, बीदासर, राजगढ़ सहित विभिन्न कस्बों एवं गांवों की मस्जिदों से यह घोषणा व अपील की गई। सीईओ सत्तार खान ने सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों से यह अपील की है कि वे ईद की नमाज अपने घर से ही पढें और देश-दुनिया की खुशहाली की कामना करें। उन्होंने कहा कि यह पूरी मानवता के लिए परीक्षा की घड़ी है और हम जितना सहयोग कर सकें, करना चाहिए।