ईआरओ ऑफिस पाली का संभागीय आयुक्त सिंघवी ने किया निरीक्षण

0
122

पाली। मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता एवं नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली दीप्ति शर्मा के सानिध्य में 200 कार्मिको एवं स्वंय सेवी सामाजिक कार्यकर्ता को सी-विजिल के बारे के विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ ही सभी को सी-विजिल एप डाउनलोड करवाया गया। इस मोके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के उपरांत यह एप्लिकेशन कार्य करना शुरू हो जाएगी जो चुनाव के दौर कही पर भी आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो इस एप्प के माध्यम से तत्काल कार्यवाही अमल में लाकर 100 मिनिट में समाधान किया जाएगा। इसलिए ज्यादा-ज्यादा इस एप्लिकेशन को आमजन को प्रशिक्षण के उपरांत जानकारी प्रदान करे ताकि इस एप्लीकेशन की उपयोगिता की सार्थकता सुनिश्चित की जा सके। को ऑर्डिनेटर दीप्ति शर्मा ने वोटर हेल्प लाइन एप्प केवाईसी एव सक्षम ईसीई एप्प की भी विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए एप्प भी डाउनलोड भी कराए। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश जायसवाल ने आगामी विद्यानसभा चुनाव मे शत प्रतिषत मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। इस मोके पर स्वीप के सहायक को ऑर्डिनेटर सोहन लाल भाटी,प्राचार्य दिलीप कुमार, श्रीमती नीतू जालवाल,मोहनलाल भदावत,गजेन्द्र सिंह नारलाई,विक्रम सिंह परिहार,श्रीमती दर्शना शेखावत, अब्दुल लतीफ,नारायण लाल बालवंशी,आईदान जांगिड, राकेश भाटी, राजकुमार जैन, भवानी सिंह सिसोदिया,अंजली सोनी, महेन्द्र कुमार बैरवा आदि मौजूद रहे।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here