प्रधानमंत्री की जयपुर यात्रा के दौरान जिले के लाभार्थी होंगे रू-ब-रू – राजेन्द्र राठौड़

0
996

चूरू। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रा राजेन्द्र राठौड़ ने अधिकारियों से कहा है कि वे सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनान्तर्गत जिले में चयनित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री से रू-ब-रू कराने के लिए समुचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। ग्रामीण विकास मंत्री सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्रा की 7 जुलाई को प्रस्तावित जयपुर यात्रा की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं योजना से संबंधित अधिकारी एक कमेटी गठित कर सरकार की चयनित 12 जनकल्याणकारी योजनान्तर्गत लाभान्वित लाभार्थियों की सूची तैयार करें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनान्तर्गत लाभान्वित लाभार्थियों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए ब्लॉक स्तर पर एक नोडल ऑफिसर नियुक्त करें। उन्होंने विकास अधिकारियों से कहा कि वे संबंधित ग्रामसेवक, सरपंच, पटवारी एवं जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर लाभार्थियों की सूची तैयार करें।
जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि वे योजनान्तर्गत चयनित पात्र लाभार्थियों के पास भामाशाह कार्ड होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रा की जयपुर यात्रा के दौरान जिले से चयनित 7 हजार लाभार्थियों को 150 बसों द्वारा जयपुर ले जाकर लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रा की जयपुर यात्रा कार्यक्रम के लिए जिले के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह होंगे। उन्होंने कहा कि जयपुर यात्रा के लिए प्रत्येक बस में एक ही योजना से लाभान्वित लाभार्थियों के एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी तथा प्रत्येक बस में एक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं 2 वॉलियन्टर्स होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here