पाली। जिले में रिफिलींग एवं घरेलू गैस सिलेण्डरों का अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग की रोकथाम के लिए सोजत रोड में 5 स्थानों पर जांच कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की।
जिला रसद अधिकारी प्रशिक्षु आर.ए.एस प्रमोद सीरवी ने बताया कि संयुक्त रूप से गैस सिलेण्डरों की अवैध रिफिलींग के कुल 18 गैस सिलेण्डर, 7 भट्टी एवं 2 ऑक्सीजन सिलेण्डर जब्त किये गये। संबंधित प्रतिष्ठान मालिकों के विरूद्ध 6ए में कार्यवाही की गई। इस दौरान प्रवर्तन निरीक्षक रानी सुश्री भावना दयाल एवं नितिन कुमार मौजूद रहे।