कन्या पूजन कर मनाई नवमी

0
365

चूरू। अगुणा मौहल्ला स्थित प्राचीन कालीमाता मन्दिर में दुर्गा पुजा महोत्सव के अन्तिम दिन कन्या पुजन कर दुर्गा पुजा का विसर्जन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण ने माता की जोत व आरती लेकर पुजा अर्चना की। पंडित रवि प्रकाश दाधीच ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुजा अर्चना करवाई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण ने देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना करते हुऐ कहा कि मां भगवती शक्ति की प्रतिक है और हम सब इन नो दिनो में देवी शक्ति की आराधना करते है। यह नो दिन हम सब के लिए भक्ति और साधना के दिन होते है और आज हम सब इस प्राचीन काली मन्दिर में एकत्रित होकर देश और प्रदेश के लोगो के लिए कल्याण की कामना की है। इस अवसर पर पार्षद राकेश दाधीच ने काली माता मन्दिर में पहुचने पर सहारण का माला पहनाकर अभिन्नदन किया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला, पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, जिला महामंत्री अभिषेक चोटिया, मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल बालाण, सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक सुरेश मिश्रा, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र श्योराण, मण्डल महामंत्री राजेश माटोलिया, मण्डल उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, एड. संजीव वर्मा, राकेश थालोड़, पार्षद ममता जोशी, योगेश गौड़, निरज जांगिड़, रजत शर्मा, प्रवीण बैद, कमल नाई, बंशी बाल्मिकी, पार्षद प्रतिनिधि आन्नद रैगर, नितेश जांगिड़, गौरव दाधीच, लोकेश सैनी, सीताराम जांगिड़, वरूण सिकरिया, सीए अरूण शर्मा, अशोक तंवर, छगन नागवाण, चिंरजीलाल जांगिड़, प्रहलाद सिकलीगर, कान्हा सैनी, लक्ष्मीकांत औझा, धीरज दाधीच, कपील रक्षक सहित अनेक मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।गौरतलब है कि यह प्राचीन काली मन्दिर लगभग 150 साल पुराना है व प्रतिवर्ष नवरात्रा महोत्सव पर यहां नवरात्री महोत्सव को धुमधाम से मनाया जाता है और सैकड़ो की संख्या मे श्रृद्वालू उपस्थित होकर मन्नत मागते हैं।

नवदुर्गा पूजा महोत्सव संपन्न

रेलवे कॉलोनी बाबा रामदेव मंदिर रामेश्वर प्रसाद नायक मनोनीत पार्षद नगर परिषद चुरु के सानिध्य में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में मुख्य यजमान डॉक्टर बी एल नायक वरिष्ठ रेडियोलॉजी भरतीया अस्पताल चूरू ने सपत्नीक पूजा में सम्मिलित हुए पंडित नंदकिशोर पांडे ने विधि पूर्वक पूजा संपन्न करवाई दुर्गा पूजा महोत्सव में आज महा अष्टमी का कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ बनाया गया इस अवसर पर नवरात्र के दौरान प्रत्येक दिन पूजा में सम्मिलित हुए यजमानों द्वारा हवन का आयोजन कर हवन में आहुति दी गई हवन आहुति देने वाले सर्वेश्री रामेश्वर प्रसाद नायक, ओमप्रकाश बाकोलिया, मदन लाल सैनी, जयप्रकाश राजपुरोहित, राजेश मीणा, बंटीध्भंवरलाल नायक, मुकेश धवल, सुमेर नायक, बंसीलाल, विनोद चारण सपत्नीक सम्मिलित होकर यज्ञ में आहुति दी इस अवसर पर देवी स्वरूप नौ कन्याओं को मां का दुपट्टा पहना कर प्रसाद स्वरूप भोजन कराया और दक्षिणा देकर देवी स्वरूप कन्याओं से आयोजक कमेटी के संयोजक रामेश्वर प्रसाद नायक, विनीत जाखड़, मुकेश धवल, रोहित धवन,सुमनदेवी ने सुख समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा अर्चना के बाद हवन का समापन विधि पूर्वक किया गया कार्यक्रम के संयोजक रामेश्वर प्रसाद नायक ने नवदुर्गा पूजा महोत्सव में प्रतिदिन अपार जन सहयोग एवं शांतिपूर्वक कार्यक्रम संचालन करने में सहयोग करने पर रेलवे कॉलोनी व जिला पुलिस प्रशासन तथा समस्त श्रद्धालुओं का आभार एंव धन्यवाद व्यक्त किया इस अवसर पर मनोनीत पार्षद दिपीका सैनी,सुमनदेवी,रामी नायक, निर्मला देवी, स्नेहा देवी, विमला, शारदा नायक, सरोज देवी, विनीत जाखड, रोहित धवन, सुमेर नायक,किशन जाखटिंया, साधुराम धवल, हर्षवर्धन नायक, मनजीत देवी आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here