जयपुर । विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने मंगलवार को विधानसभा में 2016 में सियाचीन ग्लेशियर में शहीद हुए दातिया रामपुरा सीकर निवासी शहीद नाथूराम महला का चित्रकार चन्द्र प्रकाश गुप्ता द्वारा तैयार तैलचित्र ( पोट्रेट ) उनकी धर्मपत्नी वीरांगना संतोष देवी को भेंट किया ।
श्री गुप्ता राजस्थान के ऎसे पोट्रेट कलाकार हैं जिन्होंने पिछले 19 वर्षों से राजस्थान के शहीदों के परिजनों को शहीद के पोट्रेट बनाकर दिये हैं। श्री गुप्ता ने अब तक 250 से अधिक शहीदों के पोट्रेट (तैलचित्र) बनाए हैं । ज्ञात रहे कि दातिया रामपुरा रींगस सीकर निवासी शहीद नाथूराम महला 11 अप्रैल 2016 को सियाचीन ग्लेशियर में शहीद हुए थे । इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, शहीद के पुत्र मास्टर सचिन एवं पुत्री मोनिका महला शहीद के भाई नारूराम, सुवालाल, तेजेन्द्र कुमार एवं विनोद कुमार महला भी उपस्थित थे।