चूरू। जिले में संचालित राजस्व लोक अदालत ‘न्याय आपके द्वार’ अभियान के तहत मंगलवार को चूरू तहसील की ग्राम पंचायत आसलखेड़ी में आयोजित राजस्व शिविर में ग्रामीणों को 38 भूमि पट्टे वितरित कर मौके पर ही लाभान्वित किया गया। शिविर प्रभारी श्वेता कोचर ने बताया कि शिविर में 15 पेंशन पीपीओ, 45 बीज मिनि किट्स वितरण, 115 नामान्तरकरण, 105 खाता दुरूस्ती, 15 खाता विभाजन, 5 रास्ता प्रकरण व खातेदारी घोषणा सहित राजस्व नकलें जारी कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे जागरूक होकर राजस्व शिविर में अपने राजस्व सहित मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण करवाकर लाभ उठावें।
इस अवसर पर विक्रमसिंह कोटवाद, राजस्व अधिकारी व कार्मिक, 15 अन्य विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।