डॉ सीएस बैद व नंदलाल पूनियां ने कांग्रेस का हाथ छोडकर थाम लिया भाजपा का दामन

0
1590

जयपुर। आगामी राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते नेताओं के पार्टी बदलने का दौर चरम पर है। इसी कडी में शनिवार को जयपुर स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजदगी में अनेक नेताओं को पार्टी में शामिल किया गया। बीजेपी ने अपने कुनबे को और बढ़ाते हुए कई नेताओं, विधायकों और पूर्व अधिकारियों को पार्टी ज्वॉइन करवाई। इनमें सबसे अहम नाम कांग्रेस नेता रही जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व विधायक चन्द्रशेखर बैद और नंदलाल पूनिया शामिल हैं। इनके अलावा पूर्व आईपीएस अधिकारी केशर सिंह शेखावत, भीम सिंह बीका और जेएनवी विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी,डॉ. हरि सिंह, सांवरमल महरिया, जयपाल सिंह और सोमेन्द्र सिंह समेत कई अन्य लोग शामिल हैं।कार्यक्रम के दोरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने नए सदस्यों का बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।आपको बता दें कि बीजेपी का दामन थामने वाले कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक चन्द्रेशखर बैद तारानगर से विधायक रह चुके हैं। वे कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे चंदनमल बैद के पुत्र हैं।तारानगर की राजनीति में बैद खासा प्रभाव रखते है। पिछले विधानसभा चुनाव में डॉ सीएस बैद निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे और 42 हजार मत प्राप्त किए थे।नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ इस बार तारानगर से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में चन्द्रशेखर बैद की ज्वॉनिंग को काफी अहम माना जा रहा है।

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here