हनुमानगढ़। वित्तीय समावेशन सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को हनुमानगढ मे श्री गुरूनानक खालसा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एव श्री गुरूनानक खालसा सीनियर सेकण्डरी स्कुल में श्री विनोद गोदारा, सहायक निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, हनुमानगढ की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे श्री गोदारा ने विद्यार्थीयों को भामाशाह योजना के द्वारा वित्तिय समावेशन के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया तथा श्री विनोद कुमार, सांख्यिकी निरीक्षक एवं श्री नकुल राजस्थान युवा प्रेरक ने मुद्रालोन, ई-मित्रा व पे-पॉइन्ट, घर के नजदीक बैंकिंग सुविधा आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रमों के अंत मे वाद-विवाद व प्रशोनत्तरी तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता रहे विद्यार्थीयों को प्रशस्ति-प्रत्रा प्रदान किया गया। श्री विनोद गोदारा ने बताया कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थीयों तथा आमजन को भामाशाह योजना के तहत वित्तीय समावेशन, भामशाह योजना से होने वाले लाभों, केशलेस, डिजिटल इंडिया, ई-मित्रा तथा पे-पॉईन्ट से रोजगार प्राप्ति एवं मुद्रा योजना आदि की जानकारी प्रदान करना है।