मजदूर दिवस पर सेमिनार का आयोजन

0
400

हनुमानगढ़। (हिमांशु मिढ़ा) स्थानीय शहीद भगत सिंह यादगार केन्द्र लाल चौक पर अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सीटू जिला कोषाध्यक्ष कामरेद बलदेव सिंह के नेतृत्व में शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कामरेड बलदेव सिंह ने झंडा रोहरण किया तदोपरांत उपस्थितजनों ने पु​ष्प अर्पित कर शिकागों के शहीदों को पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर आयोजित सेमिनार को सम्बोधित करते हुए सीटू जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य ने मई दिवस के इतिहास के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होने बताया कि आज ही के दिन सन 1886 को अमेरिका के शिकागो शहर में अपनी मांगों को लेकर मजदूर एकत्र हुए उन पर पूंजीपतियों के इशारे पर गोलियां बरसाई गई जिसमें लाखों मजदूर मारे गए। उसी समय से ही काम के 8 घंटे को कानून व श्रम कानून लागु हुए लेकिन हमारी मौजूदा सरकारों ने हमारे 44 श्रम कानूनों को खत्म कर चार कोड में तब्दील कर दिया है जिसके चलते मजदूर गुलाम होता चला जाएगा। उन्होने कहा कि इसी प्रकार केन्द्र सरकार भी किसानों व मजदूरों को चंद पूंजीपतियों का गुलाम बनाने बनाना चाहती है तभी व तीन काले कानूनों को अध्यादेश के माध्यम से लेकर आई। देश का किसान पिछले पांच माह से दिल्ली के बॉर्डर पर संघर्ष कर रहा है लेकिन सरकार के कानों पर जूं भी नही रैंग रही है। उपस्थितजनों ने सेमीनार के दौरान यह प्रस्ताव लिया कि जब तक केन्द्र सरकार किसान व मजदूर विरोधी तीनों काले कानूनों तथा मजदूर विरोधी चारों लेबर कोड को वापस नहीं लेगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर कॉमरेड आमिर खान, कामरेड शिवकुमार, कॉमरेड मुकद्दर अली, कॉमरेड वलिशेर, कॉमरेड गुरु नायक सिंह, कॉमरेड रिछपाल, कॉमरेड मंटू मंडल, कॉमरेड फिरोज खान, कॉमरेड अमित कुमार, कॉमरेड तरसेम सिंह, कॉमरेड रामस्वरूप, कॉमरेड अलिशेर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here