प्रतापगढ़। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रतापगढ़ के तत्वाधान में समाज कल्याण सप्ताह कार्यक्रम 1 से 7 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक जेपी चांवरिया ने बताया कि मंगलवार को प्रातः समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत अपराधी सुधार दिवस के लिए जिला कारागृह प्रतापगढ़ में उपाधीक्षक पारस जांगीड की अध्यक्षता में, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संदीप मछार व सहायक कर्मचारी गोपाल लाल तेली ने कारागृह में केदीयों को अपराध से केसे सुधार जाये के बारे में बताया गया तथा साथ ही अपराधियों की समस्या भी सूनी तथा समस्या के निराकरण के लिए जेल प्रशासन से निवेदन किया गया।
उन्होंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत 4 अक्टूबर को बाल दिवस प्रातः 11 बजे निराश्रित बालगृह प्रतापगढ़, 5 अक्टूबर को महिला दिवस प्रातः 11 बजे जिले के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र पर, 6 अक्टूबर को जनचेतना दिवस प्रातः 11 बजे समस्त विभागीय छात्रावास तथा 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय, आम छाप पेट्रोल पंप के सामने समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।