सफल विद्यार्थी के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व -सतनाम सिंह

0
394

दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन, विजेताओं को किया सम्मानित

हनुमानगढ़। कान्सेप्ट क्लोसज में विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन रविवार को जंक्शन बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज के खेल मैदान में हुआ। दो दिन तक चले खेल उत्सव में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, हैण्डबॉल, कैरम, बैडमिटन, 200 मीटर, तीन टांग दौड़, टेबल टेनिस सहित कई खेल आयोजित किए गये और विजेता प्रतिभागियों को समापन समारोह में पुरस्कृत भी किया जाएगा। कान्सेप्ट क्लोसज निदेशक सतनाम सिंह ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कहा कि खेल शैक्षणिक जीवन का अहम हिस्सा है और एक सफल विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के समग्र विकास में मदद करने के साथ-साथ जीवन में सफल और स्वस्थ रहने के लिए खेल आवश्यक है। आगे कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। यही वजह है कि लगातार संस्थान की ओर से खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजन कराए जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों में उत्साह भरते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि नौजवानों को धर्म के स्थान पर मैं खेल के मैदान में देखना चाहता हूं। हमारे युवा फौलादी और मजबूत हों। उन्होंने कहा कि हमारे युवा विवेकानंद जी के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करें। युवा खेल और पढ़ाई में मन लगाएंगे तो जाहिर सी बात है कि वह कई दुर्गुणों से दूर हो जाएंगे। व्याख्याता श्रवण यादव व ललित भटेजा ने कहा कि विद्यार्थियों में अनुशासन और एकजुटता की भावना पैदा करने के लिए खेल अहम भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि खेलों से ना केवल शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास में भी खेल की रचनात्मक भूमिका बनती जा रही है। ऐसे में ऐसे आयोजन अहम हो जाते हैं। उक्त महोत्सव को सफल बनाने पर संस्था निदेशक सतनाम सिंह ने बेबी हैप्पी मॉर्डन शिक्षा समिति के चैयरमैन आशीष विजय, सचखण्ड स्कूल के व्यवस्थापक मलकीत सिंह मान, हरवीर सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त आयोजन को सफल बनाने में पूनम, विशाल, बजरंग, अजीत, जयकिशन, तलविंदर, सजन, पूजा शर्मा, पूजा शेखावत, सुरेंद्र, रोहित , जगमीत, प्रियंका व अन्य स्टॉफ सदस्यों का सहयोग रहा।

CHURU : विधानसभा चुनाव 2023 को जिले में मुस्तैद है प्रशासन — जिला कलक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here