अवैध कॉलोनियों पर होगी कार्यवाही

0
1177

चूरू। उपखण्ड अधिकारी चूरू के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित लिटिल फ्लॉवर स्कूल के आगे स्थित रोही कस्बा चूरू के खसरा नम्बर 3073/928 व 231 की कृषि भूमि पर बगैर संपरिवर्तन करवाये विकसित की जा रही अनाधिकृत योजना में संबंधित विकासकर्ताओं द्वारा निर्मित सड़कों एवं अन्य निर्माण को गुरुवार को दोपहर बाद नगरपरिषद् चूरू की टीम द्वारा हटाया गया।कमिश्नर अभिलाषा सिंह ने बताया कि यह कार्यवाही जिला प्रशासन के स्तर से नियुक्त मौका मजिस्ट्रेट तहसीलदार चूरू व नगरपरिषद् चूरू के सहायक अभियन्ता रवि कुमार रागवानी, कनिष्ठ अभियन्ता कैलाश, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक एवं पुलिस जाप्ता की देखरेख एवं मौजूदगी में संपादित की गई। उन्होंने बताया कि निकाय के क्षेत्राधिकार में कृषि भूमियों पर बगैर संपरिवर्तन के विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों का परिषद् द्वारा 20 से अधिक अनाधिकृत कॉलोनियों का सर्वे करवाया गया है तथा सर्वे सूची के अनुसार ऐसी समस्त अनाधिकृत कॉलोनियों की राजस्व अभिलेख के अनुसार आवश्यक सूचना तहसीलदार चूरू से मांगी गई है। वांछित सूचना प्राप्त होने पर शीघ्र ही ऐसी समस्त अनाधिकृत कॉलोनियों के विरूद्ध विभाग के प्रभावी नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस संबंध में आयुक्त द्वारा आमजन से अपील की गई है कि शहर में विकसित किसी भी योजना में भूखण्डों को क्रय किये जाने से पूर्व इस कार्यालय से संबंधित योजना अनुमोदन की जानकारी ली जाए ताकि शहर का सुनियोजित विकास संभव हो एवं आमजन को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पडे।

कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत CHURUPOLICE की अनूठी पहल, सफाईकर्मी की बेटी की शादी में भरा मायरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here