कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
918

हनुमानगढ़! (हिमांशु मिढ़ा) भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रातः 11:00 बजे फोर्ट स्कूल ग्राउंड में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद निहालचंद मेघवाल, विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया ने भारत माता एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्लन कर किया। उद्घाटन के पश्चात सभी पधारे हुए पार्टी पदाधिकारियों एवं सम्मानित नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेडियो पर मन की बात का श्रवण किया। जिला संयोजक महंगा सिंह एवं मुख्य अतिथि सांसद निहालचंद मेघवाल ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। सभी को संबोधित करते हुए सांसद निहालचंद ने कहा कि भाजपा द्वारा पहली बार कबड्डी प्रतियोगिता करवाई जा रही है प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़े एवं युवा नशे से दूर रहकर राष्ट्र भक्ति भावना से जुड़े। तथा प्रतियोगिता के शानदार बनाने पर आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया जिसमें दो टीम महिला की थी जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम को प्रदेश मंत्री कैलाश मेघवाल, जिला महामंत्री जुगल किशोर गोड़, युवा नेता अमित साहू, जिला प्रमुख कृष्ण चौटिया ने संबोधित किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को प्रशस्ति पत्र, सम्मान प्रतीक एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित किया। कबड्डी प्रतियोगिता के संयोजक महंगा सिंह ने बताया कि रविवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मैच संगरिया बनाम भिरानी के मध्य खेला गया जिसमें संगरिया की टीम विजेता रही। कार्यक्रम में विजेता टीम को जल संसाधन मंत्री डॉक्टर रामप्रताप की ओर से 21000 रुपए का नगद इनाम तथा उप विजेता टीम को समाज सेवी सतीश बंसल द्वारा 11000 का नगद इनाम तथा भारतीय जनता पार्टी जिला द्वारा दोनों टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौके पर भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था गुरुद्वारे के जत्थेदार बाबा बलकार सिंह द्वारा की गई। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दलीप सिंह, जिला महामंत्री लेखराम जोशी, महावीर महला, जिला मंत्री भारत भूषण शर्मा, किशन लालवानी ,जगदीश कस्वा, प्रवक्ता जसप्रीत सिंह, संयोजक महंगा सिंह, सह संयोजक दीपक
खाती प्रवेश स्वामी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जोधा सिंह ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गुलाब सिवर, किसान मोर्चा सुशील गोदारा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश पंवार, मंडल अध्यक्ष जसपाल सिंह ,हंसराज, युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष विकास नागपाल, संगरिया महामंत्री संजय जिंदल, हनुमानगढ़ दर्शन सिंह, हरि मोहन महर्षि, हरी खदरिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुशील जोशी एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here