केंद्रीय विद्यालय के प्रस्तावित भवन का किया निरीक्षण

0
669
केंद्रीय विद्यालय

प्रतापगढ़। अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर ने मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन के सहायक कमिश्नर ए. ज्योति कुमार के साथ प्रतापगढ केंद्रीय विद्यालय के अस्थाई संचालन के लिए प्रस्तावित भवन तथा भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारियों ने केंद्रीय विद्यालय के स्वयं का भवन तैयार होने तक अस्थाई तौर पर संचालन के लिए जिला मुख्यालय पर नए बस स्टैंड के पास बन रहे जनजाति विभाग के भवन का निरीक्षण किया। साथ ही केंद्रीय विद्यालय के स्थाई भवन निर्माण के लिए झांसड़ी में प्रस्तावित भवन की स्थिति का अवलोकन किया तथा आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में विचार-विमर्श किया। एडीएम ने कहा कि काफी समय से प्रतापगढ में केंद्रीय विद्यालयकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। जरूरत इस बात की है कि जल्द से जल्द इसका विधिवत् संचालन शुरू और यहां के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिले। इस दौरान तहसीलदार रामचंद्र खटीक, चित्तौड़गढ़ केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित संबंधित व्यक्ति मौजूद थे।

गुरुपूर्णिमा वस्तुत: अनुशासन एवं अनुबन्ध का पर्व है : शंकराचार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here