शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला ने चूरू के भामाशाह हनीफ खान को दिया शिक्षा विभूषण सम्मान

0
912

जयपुर। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के चूरू संयोजक रियाजत खान की प्रेरणा से जिला मुख्यालय पर राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए 12 बीघा भूमि दान स्वरूप भेंट करने वाले चूरू के वार्ड नंबर 44 निवासी भामाशाह हनीफ खान को जयपुर के बिड़ला सभागार में सोमवार को आयोजित 27 वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान -2023 समारोह में सम्मानित किया गया। शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने हनीफ खान को शिक्षा विभूषण सम्मान प्रदान किया।

इस दौरान भामाशाहों को धन्यवाद देते हुए डॉ कल्ला ने कहा कि उनका योगदान शिक्षा विभाग की उन्नति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षा विभाग भामाशाहों से प्राप्त दान का उपयोग स्कूलों के गुणात्मक सुधार और विस्तार के लिए कर रहा है। साथ ही कई योजनायें जैसे निःशुल्क शिक्षा, मिड डे मील, बाल गोपाल योजना, स्कूल ड्रेस योजना का संचालन भी सुचारु रूप से किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि हर विद्यालय की मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट कमेटी में भामाशाहों के प्रतिनिधि का होना अनिवार्य हो। उन्होंने कहा कि हर वर्ष शिक्षा विभाग की ओर से लगभग 400 करोड़ का व्यय शिक्षण संस्थानों की आधारभूत संरचना के लिए किया जाता है, जिसमें भामाशाहों का योगदान महत्वपूर्ण है।

इस दौरान शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन, निदेशक प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा कानाराम, राज्य परियोजना निदेशिका समग्र शिक्षा टी शुभा मंगला, विशिष्ठ शासन सचिव शिक्षा विभाग चित्रा गुप्ता, संयुक्त शासन सचिव किशोर कुमार, अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अशोक मीणा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चूरू के भामाशाह हनीफ खान को सम्मानित किए जाने पर शहबाज खान राणासर, इमरान खान बिसाऊ, सलीम खान, जहीर अब्बास, हनीफ खां सामदखानी, राजू बहड़, बसीर खान, इलियास नसवाण, अब्बास, फरियाद खान सहित शुभचिंतकों ने खुशी व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here