जयपुर।जानीमानी एथलीट और सादुलपुर विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां ने सोमवार को राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के अध्यक्ष के रूप में सवाई मानसिंह स्टेडियम में पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ कृष्णा पूनियां ने कहा कि मेरी प्राथमिकता यही रहेगी कि राजस्थान के खेलों की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और बेहतर कर सकूं। इसके लिए प्लानिंग के साथ काम करेंगे, ताकि इसका फायदा प्रदेश के खिलाडियों को मिले।उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश की भौगोलिक स्थिति के अुनसार सर्च करना पडेगा कि कौनसे क्षेत्र में किस खेल को प्रमोट किया जा सकता है और उसी के अनुरूप हमें हमारी पॉलिसी डिसाइड करनी पडेगी ताकि खिलाडियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवा सकें।पदभार ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना, ममता भूपेश, राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा, राज्य मंत्री जाहिदा खान, खेल मंत्री अशोक चांदना, विधायक जोगेन्दर अवाना, विधायक जगदीश जांगिड़, विधायक मनोज मेघवाल, विधायक इंद्राज गुर्जर, विधायक प्रशांत बैरवा, विधायक हाकिम अली, विधायक रीटा चौधरी, खेल परिषद के पूर्व चेयरमैन नरेश ठकराल, सीताराम भाले, सतवीर चौधरी उपाध्यक्ष खेल परिषद, ओलंपियन राम सिंह, ओलंपियन सपना पूनिया, सहित खेल संघों के पदाधिकारी, कॉलेजों की शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।