सरकारी मेडिकल कॉलेज का नाम बी.डी. अग्रवाल के नाम पर करने की माँग उठाई

0
817

राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, जनता एवं समाजसेवी संगठनों से मुहीम शुरु करने की अपील

श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर श्रीगंगानगर में केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग बन रहे सरकारी मेडिकल कॉलेज का नामकरण दिवंगत दानदाता बी.डी. अग्रवाल के नाम पर करने की माँग उठाई है। पत्र में मोर्चा के महासचिव डॉ. प्रभुदयाल अरोड़ा एवं प्रवक्ता-उपाध्यक्ष एडवोकेट तेज कुमार शर्मा ने लिखा है कि श्रीगंगानगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए दिवंगत बी.डी. अग्रवाल ने सरकार को 215 करोड़ रुपये बहुत बड़ी निजी धनराशि से यह निर्माण कार्य करने का एमओयू किया था और इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च भी किए और इसके साथ ही उन्होंने 21.5 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि की अमानत राशि भी बतौर गारंटी सरकार को दे रखी थी, लेकिन राजनीतिक एवं प्रशासनिक अड़चनों के चलते वे अपने जीवित रहते इस निर्माण को नहीं करवा पाए और कोरोना जैसी महामारी की चपेट में आकर उनका 21 सितम्बर 2020 को आकस्मिक निधन हो गया। श्रीगंगानगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण होनाएकमात्र उनके द्वारा दान दी जाने वाली इतनी बड़ी धनराशि एवं उनकी समाज के जरूरतमंद तबके के बच्चों को डॉक्टर बनाने की तीव्र इच्छाशक्ति के चलते ही सम्भव हो सका, अन्यथा यह श्रीगंगानगर के लिए मात्र एक सपना ही रह जाता। मोर्चा के माध्यम से डॉ. प्रभुदयाल अरोड़ा एवं तेज कुमार शर्मा ने श्रीगंगानगर की जनता एवं समाजसेवी संस्थाओं तथा किसान संगठनों से सरकारी मेडिकल कॉलेज का नामकरण बी.डी. अग्रवाल के नाम पर करवाने के लिए मुहीम चलाने का भी आह्वान किया है, ताकि  इस कार्य के असली सूत्रधार स्व. बी.डी. अग्रवाल को सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here