नि:शुल्क गुवार बीज वितरण में उमड़ा किसानों का सैलाब
श्रीगंगानगर। दीनबंधू छोटूराम किसान वैलफेयर समिति एवं विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क गुवार बीज वितरण कार्यक्रम में रविवार को भारी संख्या में किसानों का सैलाब उमड़ा। कार्यक्रम में पहुंचे किसानों ने विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड द्वारा उत्तम क्वालिटी का नया मेघराज-600 गुवार बीज नि:शुल्क प्राप्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मंच पर विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड के सीएमडी बी.डी. अग्रवाल, जमींदारा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष उदयपाल झाझडिय़ा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के महासचिव डॉ. प्रभुदयाल अरोड़ा, महेन्द्र भाम्भू, सीताराम थोरी, मनोज सिंवर, राजविन्द्र सिंह सरां, कृषि वैज्ञानिक आर.एन. गोस्वामी आदि उपस्थित थे। सर्वप्रथम उपस्थित किसानों के सैलाब को सम्बोधित करते हुए विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड के कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर.एन. गोस्वामी ने किसानों को नई विकसित किस्म मेघराज-600 के गुवार बीज की बिजाई करने की विधि विस्तारपूर्वक बताई। जमींदारा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष उदयपाल झाझडिय़ा ने इस अवसर पर किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे इस नई किस्म के मेघराज-600 गुवार बीज की उत्पादन क्षमता बहुत अच्छी है, जिससे किसानों को लाभ हो रहा है तथा उन्होंने किसानों से कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताई विधि अनुसार इसकी बुवाई करने का आह्वान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के महासचिव डॉ. प्रभुदयाल अरोड़ा ने बताया कि पूर्व में इस इलाके के लोग गन्ने और नरमा-कपास की खेती की बुवाई करते थे, लेकिन जब से विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड द्वारा गुवार की उत्तम किस्म की वैरायटी के बीज यहां के किसानों को उपलब्ध करवाए गए हैं तब से किसानों का आकर्षण गुवार की प्रति बढ़ा है तथा किसानों को इससे आर्थिक रूप से बहुत लाभ हुआ है। लालगढ़ के प्रगतिशील किसान राजेन्द्र ज्याणी ने किसानों को मेघराज-600 गुवार बीज के उत्पादन का स्वयं का तजुर्बा बताया। अंत में विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड के सीएमडी बी.डी. अग्रवाल ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी कम्पनी का उद्देश्य इलाके के किसानों में खुशहाली लाना है। उन्होंने कहा कि गुवार ही नहीं, बल्कि वे अन्य फसलों के भी उत्तम श्रेणी के बीज इलाके के किसानों को भविष्य में उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने बताया कि गुवार की नई विकसित किस्म मेघराज-600 की उत्पादन क्षमता अन्य किस्म के बीजों से अधिक है तथा इसमें अन्य किस्मों से कम मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है, जिससे किसानों को आर्थिक रूप से लाभ मिलता है। कार्यक्रम का आयोजन विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड परिसर द्वितीय फेस, उद्योग विहार रीको श्रीगंगागर किया गया। इस अवसर पर अनेक जिलों से पधारे किसान भारी संख्या में उपस्थित हुए।