समाज में एकजुटता से ही मिलता हैं मजबूत आधार : विधायक गौड़

0
565

‘ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाया श्रीपरशुराम जन्मोत्सव, शहरभर में
हुए कई धार्मिक आयोजन

श्रीगंगानगर। समाज में एकजुटता से ही मजबूत आधार मिलता हैं, फिर चाहे हम
कौनसे भी वर्ण से क्यो न हो, वो चाहे गौड़ हो गुर्जर गौड़ या सारस्वत या
अन्य। हमें सिर्फ एक ही बात ध्यान में रखनी चाहिये कि हम सबसे पहले
ब्राह्मण हैं, इसलियें अपनी जाति के वर्णों के चक्कर में न पड़कर एक होकर
सिर्फ एकजुटता ही रखना ओर इसे आगे बढ़ाना ही हमारा उद्देश्य हैं। यह बात
मंगलवार को भगवान श्रीपरशुराम जन्मोत्सव के मौके पर सुखाडिय़ा सर्किल
रोड़ पर स्थापित पशुराम चौक पर कार्यक्रम संयोजक जगदीश गौड़ एवं मनीष
पारीक के नेतृत्व में आयोजित पूजा-अर्चना कार्यक्रम में विधायक राजकुमार
गौड़ ने कहीं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण, ब्राह्मण होता हैं इसलिये इसे
किसी वर्ण से न जोड़कर हम उसके सुख-दुख में काम आये इससे बड़ा भाईचारा
कोई ओर नहीं हो सकता हैं। वहीं परशुराम जन्मोत्सव के दौरान परशुराम चौक
पर कार्यक्रम संयोजक जगदीश गौड़ एवं मनीष पारीक के नेतृत्व में विधायक
राजकुमार गौड़ एवं विप्र बंधूओं ने पूजा-अर्चना कर समाज में एकता का
परिचय दिया। इस दौरान राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष
जगदीश गौड़ ने कहा कि समाज में एकता से हम आगे बढ़ सकते हैं ओर सबसे बड़ी
बात हम अपने समाजबंधू के सुख-दुख में काम आये इससे बड़ा भाईचारा कोई ओर
नहीं हो सकता हैं। क्योंकि जब तक हम अपने जाति भाई के काम नहीं आयेगें तो
ऐसी एकजुटता का क्या फायदा। इसलिये जितना हो सके हर विप्र बंधू के सुखदुख
में काम आये। उन्होंने समाज में बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि गत
दिनों आये परीक्षा रिजल्ट में हमारे समाज की बेटियों ने बेटों से आगे
बढ़कर पढ़ाई में समाज ओर परिवार का रोशन किया हैं। जिससे हमारा सिर शान
से ऊंचा उठ गया हैं, इसलिये बेटियों को खूब पढ़ाये जिससे समाज के साथ-साथ
देश का भी नाम रोशन हो सकें।
कार्यक्रम में पारीक समाज के अध्यक्ष मनीष पारीक ने कहा कि चाहे
कौनसा भी समाज क्यों न हो जब तक एकजुटता नहीं होगी, तब तक समाज का औचित्य
नहीं होगा। क्योंकि समाज में एकजुटता ही ऐसी हैं जो समाज के सभी लोगों को
एकसाथ जोड़कर रखती हैं। इसलिये ब्राह्मण समाज को भी एकजुटता रखते हुए
अपने प्रत्येक समाजबधूंओं को साथ लेकर विकास में आगे बढऩा चाहिए।
उन्होंने कहा कि समाज बधूओं को एकजुटता दिखाते हुए हर बेहतर कार्य में
आगे आकर समाज का नाम रोशन करना चाहिए। परशुराम चौक पर पूजा-अर्चना के बाद
फूलों की बारिश की गई तथा भगवान श्री परशुराम महाराज को भोग लगाकर प्रसाद
का वितरण किया गया। इस मौके पर विधायक राजकुमार गौड़, कार्यक्रम संयोजक
जगदीश गौड़, प्रभारी मनीष पारीक, मनोहरलाल शर्मा, पवन गौतम, मदनलाल जोशी,
श्रवण पारीक, लक्ष्मीकांत गौड़, महेन्द्र उपाध्याय, डॉ. आरपी भारद्वाज,
रघुवीर शर्मा, मांगीलाल सारस्वत, सुभाष शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, अशोक
गौतम, कर्मचारी नेता सतीष शर्मा, सुभाष भारद्वाज, सत्यनारायण शर्मा,
विनोद गौतम, ताराचंद पारीक, आनंद शर्मा, रामबिलाश शर्मा, राधेश्याम
शर्मा, राजेश सारस्वत, नरेन्द्र शर्मा, मयूर पारीक, चैतन्य शर्मा,
ओमकुमार धनखड़, ओपी जोशी, राजेश गौड़ सहित काफी संख्या में विप्र
समाजबंधू मौजूद थे।
इसी क्रम में परशुराम चौक पर कार्यक्रम संयोजक जगदीश गौड़ एवं मनीष पारीक के
नेतृत्व में पूजा-अर्चना के बाद मीरा चौक स्थित गुर्जर गौड़ धर्मशाला में
हवन-यज्ञ का आयोजन विजय पंचारिया के नेतृत्व में किया गया। जिसमें समाज
के महिला व पुरूषों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर विधायक राजकुमार
गौड़, गौड़ सभा के पूर्व अध्यक्ष जगदीश गौड़, सुभाष शर्मा, पदम कौशिक,
विनोद गौतम, सुनीता पंचारिया, प्रभा शर्मा, विजय पंचारिया, आरपी
भारद्वाज, विमलेश शर्मा, जगदीश तिवाड़ी, बजरंग सारस्वत, बनवारीलाल ओझा,
पूनम शर्मा, अंजना शर्मा, राजेश सारस्वत, प्रेमप्रकाश शर्मा, नानूराम
पिरगावत, डॉ. आरपी भारद्वाज, विशाल गौड़, महेन्द्र उपाध्याय, सतीष शर्मा,
अशोक गौतम, कृष्ण पारीक, सुभाष शर्मा, मीडिया कोर्डिनेटर लक्ष्मीकान्त
शर्मा, महावीर शर्मा, सतपाल शर्मा, पवन गौत्तम, सहित काफी संख्या में
विप्र समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here