5 मार्च को होने वाले ‘जाट महाकुंभ’ के लिए श्रीगंगानगर से जत्थे शामिल होने के लिए तैयार : जिलाध्यक्ष चाहर

0
224

जाट महाकुंभ का प्रचार-प्रसार जोरों पर, ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने को लेकर किया जनसंपर्क

श्रीगंगानगर।  जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 5 मार्च, रविवार को आयोजित होने वाले जाट महाकुंभ को लेकर युवा जाट महासभा अध्यक्ष संदीप चाहर ने युद्ध स्तर पर जनसंपर्क किया। जाट महाकुंभ में शामिल होने के लिए श्रीगंगानगर से युवा जाट महासभा अध्यक्ष संदीप चाहर के नेतृत्व में जत्थे रवाना होंगे। इस सम्बन्ध में आज संभाग प्रभारी राम रतन सिहाग ने बैठक कर अधिकाधिक संख्या में 5 मार्च को जयपुर में होने वाले जाट महाकुंभ में भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में जाट महासभा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राव भी मौजूद रहे। युवा जाट महासभा प्रवक्ता प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया 4 मार्च, शनिवार शाम को युवा जाट महासभा जिलाध्यक्ष संदीप चाहर के नेतृत्व में युवाओं के जत्थे जयपुर के लिए रवाना होंगे। यह जत्थे बस एवं निजी वाहनों द्वारा जयपुर पहुंचेंगे तथा अपनी समस्त मांगे राज्य सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से रखेंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता मजदूर मंच जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी ने अधिकाधिक संख्या में जाट महाकुंभ में शामिल होकर ऐतिहासिक सफल बनाने तथा एकता का परिचय देने पर बल दिया। युवा जिलाध्यक्ष संदीप चाहर ने अपने विचार रखते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक बच्चा रोता नहीं, माँ भी उसे दूध नहीं पिलाती। उसी तरह हम सबको एकत्रित होकर जयपुर पहुंचना है, ताकि राज्य सरकार के कानों तक हमारी बुलंद आवाज पहुंच सके। इस अवसर पर बैठक में कंवरसेन सिहाग, जयसिंह भाम्भू, अजय जाखड़, महेंद्र साहू, युधिष्ठर कस्वां, राजेश फगेडिय़ा, भूपेंद्र भोबिया, अजय खिलेरी, नीलेश रिणवा, आशीष मंडा, रमेश पचार, बलवंत जाखड़ सहित भारी संख्या में युवा जाट महासभा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here