स्वच्छता सैनिकों को उपलब्ध करवाये सुरक्षा के सभी जरूरी उपकरण

0
736

चूरू । कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के चलते सड़कों पर उतर कर आमजन की रक्षा और सुरक्षा में तैनात चूरू नगरपरिषद के स्वच्छता सैनिकों को सोमवार को यहां नगरपरिषद प्रागण में उच्च क्वालिटी के पीपीई कीट, सेनेटाईजर, डेटोल साबुन, एन0यू0एल0एम0 की महिलाओं द्वारा बनाए गये उच्च क्वालिटी के मास्क, गम बूटस, हेलमेटस उपलब्ध करवाये गये है ताकि कोरोना से फैलने वाले संक्रमण से उनका बचाव हो सके। प्रथम चरण में करीब 1 दर्जन स्वच्छता सैनिकों को यह कीट दिये गये है। शेष को दुसरे चरण में दिये जायेगें। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने बताया गया कि नगरपरिषद द्वारा स्वच्छता सैनिको के लिए उपलब्ध करवाये गये यह किट फिलहाल उन स्वच्छता सैनिकों को दिये गये है जो कि वर्तमान में क्वाईनटाईन सेन्टर, क्वाईनटाईन वार्डो में तथा संवेदनशील वार्डो में तैनात सैनिकों को उपलब्ध करवाये गये है। उन्होने बताया कि किट फूलबाॅडी कवर, हैडकवर, ग्लाब्स, चश्मा एवं जूतो के कवर शामिल है। उन्होने ने बताया कि स्वच्छता सैनिको को हिदायत दी गई है कि वे डयूटी पर जाने से पूर्व मंडी चैराहे पर लगे तथा नगरपरिषद में लगे सेनेटाईजर चैम्बर से पी0पी0ई0 कीट पहनकर व सभी उपकरणों को लेकर सैनेटाईज होकर निकलेगे तथा डयूटी के बाद भी इसी तरह से सेनेटाईज होकर घर जायेगें। इस अवसर पर आयुक्त द्वारका प्रसाद, पी0आर0ओ0 किशन उपाध्याय, सहायक अभियन्ता अच्युत धर द्विवेदी, पूर्व पार्षद रमजान खान और कर्मचारी/अधिकारी पार्षदगण भी मौजुद थें।

एक कार्टुन सेनेटाईजर भेट किये।
एक ओर जहां पुरा देश संक्रमण जैसी वैश्विक बीमारी से बचाव ओर उपाय के बारे में दिन रात लगा हुआ है वही ऐसे में एक बालिका ने अपने आप को मिली गार्गी पुरस्कार की राशि से सेनेटाईजर खरीद कर नगरपरिषद सभापति पायल सैनी को भेंट किये गये है। छात्रा गरीमा जांगिड़ के पिता भरतीया अस्पताल चूरू के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी पवन जांगिड़ ने बताया कि उनकी बेटी ने जिद किया की वो अपनी गार्गी पुरस्कार में मिली राशि जनहित के किसी कार्य में लगाना चाहती हॅू और उसने वर्तमान में फैले कोरोना संकट को मध्यनजर रखते हुए स्वयं की इस पुरस्कार की राशि से सेनेटाईजर के कार्टून खरिदे और नगरपरिषद सभापति पायल सैनी को भेंट करते हुए उन से आग्रह किया की यह सेनेटाईजर स्वच्छता सैनिकों को उपलब्ध करवाये जाये ताकि वो अपने कार्य के दौरान स्वस्थ एवं स्वच्छ रहे एवं कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके। इस अवसर पर आयुक्त द्वारका प्रसाद, पी0आर0ओ0 किशन उपाध्याय उपस्थित थें। इस अवसर पर आयुक्त द्वारका प्रसाद, पी0आर0ओ0 किशन उपाध्याय, उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here