अब लगेगी फेसरीडिंग बायोमैट्रिक मशीन से हाजिरी

0
645

हनुमानगढ़। आमजन की सेहत सुधारने का जिम्मा उठाने वाले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की खुद की सेहत सुधारने के लिए राज्य सरकार ने फेसरीडिंग बायोमैट्रिक मशीन से हाजिरी लगने की व्यवस्था करने जा रही है।
आईईसी समन्वयक मनीष शर्मा ने बताया कि निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सकों, नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टॉफ व अन्य कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सभी जिला चिकित्सकालयों, उपखण्ड चिकित्सालयों, सैटेलाइट चिकित्सालय, टीबी क्लिनिक, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय डिस्पेन्सरी आदि में 15 फरवरी 2017 से बायोमेट्रिक मशीन लगाई जा चुकी है। अब राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक संभाग में, जिले में स्थित प्रशासनिक कार्यालयों (संयुक्त निदेशक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय व इसके अधीन आने वाले समस्त जिला व ब्लॉक स्तर के प्रशासनिक कार्यालय, जिला औषधि भण्डार व सहायक औषधि नियंत्रक कार्यालय एवं अन्य सभी) में कार्यरत अधिकारीगण व कर्मचारी तथा उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत कर्मचारी की उपस्थिति दर्ज की जाने हेतु फेसरीडिंग बायोमैट्रिक मशीन लगाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए है।

15 जुलाई तक लग जाएगी मशीन
फेसरीडिंग बायोमेट्रिक मशीन लगने हेतु 15 जुलाई तक की डेड लाइन निदेशालय से प्राप्त हुई है, जिसके अनुरुप जिले में कार्य कर लिया जावेगा। फेस रिडिंग बायोमेट्रिक मशीन लगने से जिले के कार्मिकों की उपस्थिति चिकित्सा संस्थान पर सुनिश्चित करने में अब और आसानी होगी व काम के प्रति लापरवाह स्टॉफ पर लगाम लगेगी।

– डॉ. अरुण कुमार, सीएमएचओ, हनुमानगढ़

7 नई आदर्श पीएचसी का शुभारंभ 11 जुलाई से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here