बसपा ने जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन

0
289

प्रदेश में दलित व कमजोर वर्गों पर बढ़ रहे अत्याचार को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं सरकार: भोला सिंह बाजीगर

मंहगाई, दलितों एवं महिलाओं पर अत्याचार सहित छह सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ । बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश व्यापी आह्वान पर बसपा जिला इकाई की ओर सोमवार को दलितों व महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों पर अंकुश लगाने, मंहगाई पर रोक लगाने सहित छह सूत्री मांगों को को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष प्रर्दशन किया। बसपा प्रदेश महासचिव भोला सिंह बाजीगर एवं जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा के नेतृत्व में हनुमानगढ़ जं.के डा.अंबेडकर भवन से लेकर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय तक तक रोष मार्च निकाला । रोष मार्च में बढ़ती मंहगाई कम करो, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार बंद करो, बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद, केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम छह सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा की केन्द्र व राज्य सरकार की अनदेखी के चलते दलितों पर अत्याचार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही।इसे बसपा बर्दाश्त नहीं करेगी। बसपा पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को अवगत करवाया गया कि प्र्रदेश के साथ हनुमानगढ़ जिले में दलितों, महिलाओं एवं कमजोर वर्गों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। प्रशासन व पुलिस को बार बार गुहार लगाने के बाद भी संबंधित लोगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे कमजोर वर्गों में भय व्याप्त है। संगरिया के ढोलनगर में स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा राजनैतिक रंजिश के चलते पट्टेशुदा मकान तोड़ने की घटना से अवगत करवाते हुए बताया की राजनैतिक दबाव के चलते प्रशासन द्वारा गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अगर कोई बड़ी घटना घटित होती है तो प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा। इसके अलावा जिलेभर में दलितों महिलाओं एवं कमजोर वर्गों पर हो रही अत्याचार की घटनाओं पर अंकुश की मांग की गई। इस दौरान सौंपे गए

ज्ञापन में सरकार से प्रदेश में दलित एवं कमजोर वर्गों पर बढ़ रहे अत्याचारों को रोकने ,नाबालिग बच्चियों एवं महिलाओं पर बढ़ रही रेष की घटनाओं को रोकने,कोरोना काल में विद्युत दरों को नियंत्रित कर बिजली बिल माफ करने, खाद्य पदार्थों एवं रोजमर्रा की वस्तुओं पर बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाने, पैट्रोल डीजल व गैस के दामों में बेतहाशा मूल्यवृद्धि पर अंकुश लगाकर वेट कम करने तथा प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था में तेजी से सुधार करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वाले कार्यकर्ताओं में मांगीलाल रेगर, लालचंद लखोटिया,दलिप बीरट,वीर सिंह सतीपुरा,बाबा हरप्रीत सिंह धौलीपाल,रामप्रसाद मेहरड़ा, रामगोपाल पडिहार, राजकुमार चांवरिया, राकेश नरुका, राजकुमार मेहरड़ा,तारा सिंह, टिब्बी से पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मलकीत सिंह बाजीगर, सुखदेव सिंह मायल,राजा खां,अजीत धालीवाल ओकार सिंह भाट , कृपाल सिंह, कश्मीर सिंह,प्यारा सिंह, शंकर नायक, मुकेश नायक, तरसेम सिंह,मनीराम, रामगोपाल,सरस्वती देवी, वीरपाल कौर सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here