दोस्ताना सेवा संस्थान और पुलिस प्रशासन ने हादसों से बचने के लिए सालासर यात्रियों के रेडियम लगाया

0
482

सरदारशहर। शहर में हरियाणा, पंजाब सहित राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले से सालासर बालाजी के जा रहे यात्री सरदारशहर से होकर गुजर रहे हैं। अधिकतर यात्री पैदल चल रहे हैं और कुछ यात्री साइकिल और मोटरसाइकिल से सालासर बालाजी के जा रहे हैं। पैदल यात्रियों की भीड इतनी है कि पिछले 5 दिनों में एक दर्जन से ज्यादा सड़क हादसे हो चुके हैं और कई लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं। इन सड़क हादसों को रोकने के लिए दोस्ताना सेवा संस्थान की ओर से पुलिस प्रशासन को साथ लेकर एक सराहनीय पहल की गई है। अब दोस्ताना सेवा संस्थान शाम के समय गुजरने वाले पैदल यात्रियों के पीठ और बैग पर और साइकिल और मोटरसाइकिल से जाने वाले यात्रियों के मोटरसाइकिल और साइकिल पर रेडियम चिपका रहे हैं। रविवार को अशोक स्तंभ पर दोस्ताना सेवा संस्थान के सदस्य और थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई, डीएसपी पवन भदोरिया सहित पुलिस जाप्ते ने सालासर जा रहे यात्रियों के वाहनों और पैदल यात्रियों के पीठ और बैग पर रेडियम चिपकाया। इस अवसर पर दोस्ताना सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि सालासर जाने वाले यात्रियों के लगातार हो रहे सड़क हादसों से इन यात्रियों को बचाने के लिए हमारे द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है की रात्रि के समय में यात्रियों के रेडियम चिपका होने से वाहन चालकों को यात्री आसानी से दिखाई देंगे। जिसकी वजह से सड़क हादसा में संभवत कमी आएगी। दोस्ताना सेवा संस्थान के इस प्रयास की पुलिस प्रशासन ने भी प्रशंसा की। इस अवसर पर दोस्ताना सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुरेन्द कुमार सैनी, मुन्नीलाल सैनी, किशन पारीक, इकबाल खान, सुरेश सारण, राजेश सैनी, आकाश सैनी, जसवंत राजपुरोहित, हनुमान चौधरी, मोतीलाल सैनी, कैलाश सैनी, हरीश कम्मा, डॉ कमल कुमार सैनी, सनी चोपड़ा, विनोद सैनी, दीनदयाल जोशी आदि उपस्थित रहे।

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here