सत्ता संकल्प यात्रा के तहत आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने गांधी चौक में की जनसभा, कांग्रेस बीजेपी पर साधा निशाना

0
824

सरदारशहर। विधानसभा चुनाव में इस बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी तीसरे मोर्चे की जमीन तैयार करने में जुटी हुई है। थर्ड फ्रंट का झंडा बुलंद करने वाले आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल प्रदेश में सत्ता संकल्प यात्रा निकालकर आरएलपी की हवा बनाने में लगे हुए। इसी के तहत रविवार को आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सरदारशहर के गांधी चौक में एक सभा आयोजित की। यहां पर हनुमान बेनीवाल ने सत्ता संकल्प यात्रा के तहत राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का माहौल बनाने ने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने भाजपा कांग्रेस दोनों को अपने निशाने पर रखा। आरएलपी सुप्रीमो ने कहा कि इस बार तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी। आरएलपी की सभा को संबोधित करते हुए आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि में प्रदेश व देश के जवान व किसानों की हितों की लड़ाई लड़ता हूं। इसलिए पूरे राजस्थान में मेरे साथ हर वर्ग का आदमी खड़ा है। उन्होनें ने कहा कि केंद्र की सत्ता छोड़कर कृषि कानूनों के विरोध में 70 दिन तक सड़क पर लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बड़े दल के रूप में उभर कर आएगी। सत्ता का संकल्प लेकर हम राजस्थान में निकले हैं व्यवस्था को बदलेंगे। किसान कर्ज माफी, टोल फ्री राजस्थान, सशक्त लोकायुक्त सहित अनेक मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर अन्य दलों के साथ गठबंधन की चर्चा चल रही है। हम चाहते हैं कि वोटो का बिखराव नहीं हो इसलिए हम अन्य दलों के साथ गठबंधन करने का प्रयास कर रहे हैं। इस बार राजस्थान में थर्ड फ्रंट की सरकार बनाते हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस द्वारा निकाली गई पहले उम्मीदवार की सूची पर भी तंज कसा, बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने जो लिस्ट जारी की हैं। देश की राष्ट्रीय पार्टी है उनके पास सारे साधन संसाधन उसके बावजूद 30 लोगों की लिस्ट जारी की है। सत्ता संकल्प यात्रा पहुंचने के दौरान यहां के कार्यकर्ताओं ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंद्रा देवी बावरी, बॉडी बिल्डर प्रिया मेघवाल, डेयरी चेयरमैन लालचंद मूंड, सीताराम नायक, पार्टी के तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़ सहित साथ आए सभी अतिथियों को 51 किलो की माला पहनाकर शानदार स्वागत किया। इस दौरान बॉडी बिल्डर प्रिया मेघवाल, डेयरी चेयरमैन लालचंद मूंड, सांवरमल जाखड़, संदीप कुमार बेदा, ओंकार बाली आदि ने विचार व्यक्त किया। मंच का संचालन ओम प्रकाश मेघवाल ने किया।

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here