सरदारशहर में डेयरी व दूध आपूर्ति वाहन से के तीन नमूने लिये

0
417

शुद्ध के लिये युद्ध अभियान : खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्रवाई

सरदारशहर। जिले में चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने 25 जनवरी 2022 को सरदारशहर में डेयरी व दो आपूर्ति वाहन से तीन नमूने लिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि मंगलवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने कार्रवाई कर तीन नमूने लिये है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया ने बताया कि सरदारशहर में मदर डेयरी से दूध का एक नमूना लिया। इसी तरह डेयरी में आपूर्ति के लिये ले जा रहे वाहनों से दूध के दो नमूने लिये। नमूने प्रयोगशाला में जांच के लिए जयपुर भिजवाये गये हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने व लाइसेंस बनवाने के लिए पाबंद किया गया। ।सीएमएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान दूध, मावा, पनीर, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखा मेवा, मसाला की जांच की जा रही है। अभियान के दौरान डिकॉय आपरेशन भी किए जाएंगे। जांच दल द्वारा संस्थाओं का निरीक्षण कर नमूने लिए जाएंगे तथा फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्ड एक्ट 2006 एवं नियम 2001 के प्रावधानों के अनुसार मिलावटी माल को मौके पर ही नष्ट करने की कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here