दो दिवसीय मेडिकल फंक्शनल असेसमेंट शिविर का हुआ समापन

0
172

चूरूः अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा गतिविधि के तहत कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं के लिये दो दिवसीय मेडिकल फंक्शनल असेसमेंट शिविर का समापन बुधवार को राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। शिविर के समापन पर एपीसी हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय जिला स्तरीय शिविर में जिले के 218 विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं व उनके अभिभावकों ने भाग लिया। शर्मा ने बताया कि शिविर में विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिये सभी प्रकार की सुविधा समग्र शिक्षा अभियान के तहत उपलब्ध करवाई जा रही हैं। बागला उमावि के प्रधानाचार्य महेश कुमार सोनी ने कहा कि दिव्यांग सेवा सबसे बड़ी सेवा है और इस शिविर में एक ही जगह समस्त सुविधाएं मिलना दिव्यांग बच्चों एवं अभिभावकों के लिये लाभदायक है। जिला समन्वयक हवासिंह सुवटा ने बताया कि जिले के कुल 86 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये। शिविर में 60 बच्चों के रोडवेज पास के लिये नामांकन किया गया। इस अवसर पर एलिम्को टीम द्वारा कुल 73 बालक-बालिकाओं को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी इकबाल हसन गौरी ने शिविर के सफलतापूर्वक समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर में रोडवेज प्रतिनिधि सुमेर सिंह पूनिया, संदर्भ व्यक्ति कानाराम, धर्मेंद्र कुमार, कमल, नरेश, देवेंद्र कुमार, मनीष कुमार, नितीश कुमार, जितेंद्र कुमार, रेनू, निशा, धीरज आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  महावीर सिंह ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here