भामाशाहो के सहयोग से ही टूटेगी कोरोना की चैन-पायल सैनी

0
422

चूरू। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने कहा है कि कारोना की इस दूसरी लहर की चैन भामाशाहो स्वयंसेवी संस्थाओ एवं आमजन के सहयोग से ही टूटेगी। उन्होने कहा कि रेड अलर्ट लाॅकडाउन जन अनुशासन पखवाडे का लोग जितनी सख्ती से पालना करेगे कोरोना भी उतना जल्दी ही मैदान छोडेगा। सभापति पायल सैनी गुरूवार को नगरपरिषद में भामाशाह सर्राफ परिवार द्वारा उनकी अपील पर नगरपरिषद को शहर के विभिन्न वार्डो मंे छिडकाव के लिये उपलब्ध करवायी गयी पांच स्प्रे मशीन को लेकर हुये कार्यक्रम में बोल रही थी। उन्होने सर्राफ परिवार के प्रतिनिधि जगदीश सर्राफ का आभार व्यक्त किया और उनके इस योगदान की सराहना करते हुये भामाशाहो और प्रवासियो से इस संकट की घडी में मानवता की सेवा के लिये सहयोग की अपील करते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से ही हम संकट की इस घडी से निजात पा सकेगे। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार नगरपरिषद को सहयोग करना चाहिये। नगरपरिषद आयुक्त हेमाराम चैधरी ने भामाशाहो से अपील करते हुये कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपरिषद द्वारा संचालित इन्दिरा रसोईयो के माध्यम से असहाय एवं जरूरतमंदो को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। सरकार की इस मुहिम में भामाशाहो को आगे आकर पीडित मानवता की सेवा का धर्म निभाकर जरूरतमंद की सेवा के लिये आगे आना चाहिये। इस अवसर पर नगरपरिषद पीआरओ किशन उपाध्याय, पूर्व पार्षद राकेश सोनी सहित परिषद के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here