स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव में राजनैतिक दलों की भूमिका अहम: सिहाग

0
78

आगामी विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

चूरू। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि आगामी विधानसभा आम चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना के साथ संपन्न हों। किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन न हो। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव में राजनैतिक दलों की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिहाग ने शुक्रवार को आगामी विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनैतिक दलों की बैठक में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान समुचित गतिविधियों का नियमानुसार एवं शांतिपूर्ण संचालन हम सभी का दायित्व है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसलिए सभी आवश्यक गतिविधियों के समुचित क्रियान्वयन पर निगरानी रखें।

उन्होंने कहा कि सभी पात्र वयस्कों के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत हों, इसलिए राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भी समुचित प्रचार-प्रसार करें। हमारा प्रयास रहे कि कोई पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे। 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों एवं 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले विशेष योग्यजनों के मतदान के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर)लोकेश गौतम ने मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन 2023, मतदान केन्द्रों के भवन नाम में परिवर्तन, सहायक मतदान केन्द्रों, आदर्श आचार संहिता, प्रत्याशी द्वारा व्यय की जाने वाली राशि, जिला प्रशासन द्वारा गठित प्रकोष्ठों, सी-विजिल एप्प, सक्षम एप्प, वोटर हेल्पलाइन एप्प, सुविधा एप्प की जानकारी दी।
इस अवसर पर सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय ने एमएमसी प्रकोष्ठ, राजनैतिक विज्ञापनों, पेड न्यूज, बल्क मैसेज, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों, विज्ञापनों के अधिप्रमाणन संबंधी जानकारी दी। इस दौरान सीईओ पीआर मीना, इंद्राज खीचड़, नारायण बेनीवाल, इंद्राज सिंह, पुरूषोत्तम शर्मा, बजरंग बजाड़, हरिओम जोशी, रमन इसराण, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, एपीआरओ मनीष कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री गहलोत ने सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here