जरूरतमंदो को खिलाया भोजन 

0
276

चूरू।भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस के उपलक्ष में मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के चौथे दिन इंद्रा रसोई रेस्ट हाउस के पीछे लोहिया कॉलेज मैदान के पास जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया गया।उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए शाखा अध्यक्ष उमेश चन्द चौहान ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाना बडे ही पुण्य का काम है।भारत विकास परिषद सदैव इस पुण्य कार्य के लिए प्रयासरत रहता है। उन्हौने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में भी भारत विकास परिषद से जुडे लोगों ने जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए अथक प्रयास किए थे साथ ही रैली व अन्य माध्यमों से आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया था।आज का कार्यक्रम परिषद की महिला इकाई के तत्वावधान में आयोजित किया गया महिला प्रमुख विणा मिश्र ने उपस्थित लोगों के भोजन करवाया इस अवसर पर मंजु पारीक, मीनू पारीक, कुसुम चोटिया, अर्चना मिश्र, पूनम गुप्ता उपस्थित रहे। सचिव पंकज मिस्र ने पधारे सभी सदस्यों व उपस्थित लोगों का आभार प्रगट किया।

इस क्रम में सोमवार को भारत विकास परिषद शाखा चूरू के तत्वावधान में स्थानीय गौशाला शिविर रतनगढ़ रोड चूरू में परिषद के सदस्य विनोद कुमार स्वामी की वैवाहिक वर्ष गाँठ के अवसर पर एक सवामणी का आयोजन किया गया, जिसमें गायों को लापसी बना कर खिलायी गयी व गौ सेवको दक्षिणा देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विनोद कुमार स्वामी सपत्नीक उपस्थित हुए, जिला संघ चालक व वरिष्ठ सदस्य विश्वनाथ गोटेवाला, शाखा के अध्यक्ष उमेश चंद चौहान, जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार चोटिया, देवकांत पारीक सचिव पंकज मिश्र आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here