बाल विकास परियोजना परिसर में ब्लॉक स्तरीय छठा पोषण मेला आयोजित

0
353

सरदारशहर। ब्लॉक स्तरीय छठा पोषण मेला बाल विकास परियोजना परिसर में उपखंड अधिकारी हरीसिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अनुप्रासन, गोद भराई व प्रवेश उत्सव मनाया गया एवं रेसिपी की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें प्रथम द्वितीय आने वाले ग्रुप को पुरस्कृत किया गया। पोषण ट्रैकर के अंतर्गत अच्छे कार्य करने वाले महिला पर्यवेक्षक ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं मानदेय कर्मियों में प्रभा सारण महिला प्रयवेक्षक, निधि चारण बीसी, सुगना सारण वार्ड नं 39, प्रमिला चौधरी वार्ड नं 24, ललिता 36, किरण जांगिड़ जीवनदेसर, सुमन रातुसर, रमेश ढाणी तेतरवाल, सनेहालता खिलेरीया, संतोष रानी आसपालसर को प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम शेखावत ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहयोगी द्वारा किया जाने वाला कार्य सराहनीय है। अब आपको आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ विशेष जिम्मेदारी के कार्य भी करने है। जिसके अन्तर्गत आपको घर घर यह पता लगाना है कि 18वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली बालिकाएं और नव विवाहित दुल्हनें जिनके नाम वोटर लिस्ट में अब तक नही जुडे हैं। उनके नाम वोटर लिस्ट में जुडवाने में सहयोग करें तथा उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जिससे हमारी तहसील मतदान करने में जिले में सबसे आगे रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा, सीबीईओ अशोक पारीक, सहायक अभियंता पंचायत समिति ओम प्रकाश, प्राचार्य अभयशील सोनी, आरपी रामकुमार स्वामी, अतिरिक्त प्रशासन अधिकारी राजीव कुमार भोजक, पवन कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक विजय कुमार सेन, महिला पर्यवेक्षक प्रभा सारण, निधि चारण सहित शहरी एवं ग्रामीण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिलाएं उपस्थित थी।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here