बिजली विभाग की लापरवाही पड़ रही हैं ग्रामीणों पर भारी, बिजली विभाग नहीं दे रहा है ध्यान

0
185

सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र गांव राजास में पिछले कई दिनों से 11 हजार केवी का बिजली का पोल जर्जर है। जिसको रस्सो से बांध रखा है। इसी प्रकार जगह-जगह पर लाईन फाल्ट होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिसको लेकर बुधवार को भारत की जनवादी नोजवान सभा के अध्यक्ष रूपचंद सारण के नैतृत्व में एसडीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। किसान नेता रूपचंद सारण ने कहा कि बिजली की लाईन भालेरी जीएसएस से बलाल होते हुए राजास आती है जो मुख्य लाईन जर्जर होने के कारण बार-बार बिजली फाल्ट हो रही है। जिसके कारण मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ रहा है। ज्ञापन में उल्लेख किया कि बिजली विभाग के एईएन, जेईएन, जीएसएस पर कार्यरत कर्मचारियों के मेलूसर बीकान के कुछ लोगों ने मिली भगत कर रखी है। जिसके कारण बिजली के कार्य में उनको पैसे देने पड़ते है। तभी इस गांव का काम होता है। फाल्ट निकालने वाला ठेकेदार भी पैसे लेकर काम करता है। दूसरी और सरकार से भी उसी काम का पैसे उठाता है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते हुए बिजली के जर्जर पोल व लाईनों को नहीं सही किया तो विधानसभा चुनाव में वोटों का बहिष्कार किया जायेगा। इस मौके पर हड़मान मूंड, अशोक सहारण, विकास भादू, सांवरमल, पवन कुमार, सुर्यप्रकाश पारीक, श्रीराम मेघवाल, हंसराज मेघवाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here