मुख्यमंत्री गहलोत ने दो बड़ी सड़कों का शिलान्यास किया

0
520

तारानगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से तारानगर विधानसभा क्षेत्र की करोड़ों रुपये की लागत की दो सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। किसान नेता स्थानीय विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने 44.85 करोड़ रुपए की लागत से 34.5 किमी लम्बी सड़क जो कि साहवा -तारानगर सङक से भनीन गांव से प्रारंभ होकर बायं, बीरमी खालसा, कांजण, खुड्डी, मोडावासी, ढाणी कुम्हारान, मांगला तक निर्मित होगी। इस सङक का चौङाईकरण, सुदृढ़ीकरण व उन्नयन का कार्य होगा। इसी प्रकार 25 करोड़ रुपए की लागत से किशनगढ़ – हनुमानगढ़ मेगा हाईवे से हरियासर गांव से प्रारंभ होकर शिमला, बोगेरा, बिल्यू बास महियान, बिल्यू बास रामपुरा, देवासर, अमरासर, सोमसीसर, रैयाटुंडा तक चौङाईकरण, सुदृढ़ीकरण व उन्नयन का कार्य होगा।

विधायक बुड़ानिया ने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। विधायक बुड़ानिया ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में इतने ऐतिहासिक विकास कार्य करवाये है जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। विधायक बुड़ानिया ने कहा तारानगर में भी बहुत विकास कार्य हुए है जो असम्भव थें। मुख्यमंत्री ने रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाये है।

CHURU : नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किया रुद्राभिषेक, प्रदेश में खुशहाली की कामना की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here