वनपाल राजेंद्र सिंह की मेहनत लाइ रंग :- विधायक बुड़ानिया

0
773

विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया, प्रधान संजय कस्वा व डीएफओ सविता दहिया ने किया नेचर पार्क का उद्धघाटन

तारानगर। विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया के मुख्यातिथ्य व अलायला सरपंच धर्मवीर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में उद्धघाटन समारोह कार्यक्रम हुआ। पंचायत समिति प्रधान संजय कस्वां, उपवन सरंक्षक सविता दहिया, नगरपालिका चेयरमैन प्रियंका बानो कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया, चूरू डीएफओ सविता दहिया व प्रधान संजय कस्वां ने तारानगर में दिल्ली बीकानेर हाइवे पर नरेगा के तहत वन विभाग द्वारा बनाये गये नेचर पार्क का उद्धघाटन किया। विभाग के वनपाल राजेंद्रसिंह के नेतृत्व में अतिथियों का माला, साफा व शॉल पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मोके पर रेंजर जितेंद्र नरुका का सैकेंड ग्रेड से फस्ट ग्रेड पद पर, रामकुमार सैनी का वनपाल से रेंजर पद पर पदोन्नति होने पर अतिथियों ने सम्मान किया एवं बधाई दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप वन सरंक्षक सविता दहिया ने कहा पार्क को बनाने में वनपाल राजेंद्रसिंह व इनकी टीम की अहम भूमिका रही है इन्होने दिन रात एक करके पार्क का निर्माण करवाया है। दहिया ने कहा जो काम 5 साल में होना था राजेंद्रसिंह ने वो काम कुछ दिन में ही कर दिखाया।
इसी प्रकार विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा आप कहीं पर भी चले जाओ आसपास के क्षेत्र में ऐसा पार्क नहीं मिलेगा। विधायक बुड़ानिया ने कहा विभाग की टीम काबिले तारीफ़ है जो अपनी अथक मेहनत से ये पार्क बनाया है। कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका चेयरमैन प्रियंका बानो, बीडीसी सदस्य मोहर सिंह ज्याणी, जिप सदस्य विमला कालवा, पूर्व चेयरमैन जसवंत स्वामी, हरिसिंह बेनिवाल, रामस्वरूप झाझड़िया, हनुमान कस्वां, वन रक्षक सुनील बागड़ी, राजवीर पूनियाँ, सावित्री, अनीता मीणा, भरतराम, बाबू हुसैन कुरैशी, जासम खोखर, श्यामलाल सैनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

चुनावी चक्कलस : मुझे किसी का खौफ नहीं, मैं खुदा के अलावा किसी से नहीं डरती — रेहाना रियाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here