उपभोक्ता संरक्षण मंच के मनोनीत सदस्य सुभाष मेघवाल का अभिनंदन

0
305

चूरू। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में मनोनीत सदस्य सुभाष मेघवाल का कांग्रेसजनों ने भव्य अभिनंदन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम चोटिया ने कहा कि सीधे व सरल व्यक्तित्व के धनी सुभाष मेघवाल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूसरी बार मौका दिया है। वरिष्ठ एडवोकेट आशाराम ने कहा कि पूर्व प्रधान लिखमाराम मेघवाल के पुत्र को जो जिम्मेदारी मुख्यमंत्री व पार्टी अध्यक्ष ने दी है इसका हम स्वागत करते है। इस अवसर पर जाट समाज के अध्यक्ष डॉ. बी के चौधरी, पीसीसी सदस्य रियाजत खान, पूर्व उप जिला प्रमुख सोहनलाल मेघवाल, पूर्व प्रधान निर्मला सिंघल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लालचंद सैनी, आरिफ पिथिसर, विद्याधर मेघवाल, पार्षद,रामेश्वर नायक ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता जमील चौहान ने किया। इस अवसर पर रामप्रताप कांटीवाल, बनवारीलाल पहाड़सर, बरकत खान घांघू, रतनलाल जांगिड़, जतनलाल, हनुमान प्रसाद, सांवरमल कड़वासरा, भादरराम, सुरेश शर्मा, आरिफ खान एबीएस, मुखराम पुनियां, जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपिका सोनी, सुनीता बाकोलिया, ज्योति सिंह, अरविंद भांभू, योगेंद्र शर्मा, रामकुमार दूधवा खारा, परसाराम सिहाग, पूर्व पार्षद सत्यनारायण बाकोलिया, ओमप्रकाश, मुबारक भाटी, लाभूराम, भीमराज, अब्बास अगवान आदि ने मार्ल्यापण कर मेघवाल का भव्य स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here