चूरू। निकटवर्ती ग्राम पंचायत घांघू के राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केंद्र में सोमवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन (सत्यापन सहित) के चार, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के दो, आधार/जनाधार के नो, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के सात, 21 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन, आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के अंतर्गत 480 बच्चो की स्वास्थ्य जांचएवं पात्रों को पालनहार योजना के तीन से लाभान्वित किया गया। सीएचसी घांघू के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों के स्वास्थ्य जांच की और टीकाकरण भी किया । सरपंच विमला देवी दर्जी ने बताया कि शिविर में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों को एक ही जगह लाभ मिला यह शासन प्रशासन की शानदार पहल है । बीसीएमएचओ डॉ जगदीश सिंह भाटी ने शिविर का निरीक्षण किया । इस मौके पर चूरू कोविड प्रभारी डॉ अहसान गौरी, समाजसेवी महावीर नेहरा, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, पीईओ प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कुमावत, जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी ने कहा की शिविर से लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का एक ही छत के नीचे लाभ मिलना सुविधाजनक है । इस अवसर पर लिपिक सत्यप्रकाश मीणा, पटवारी रामपाल कालेर, बीएलओ सजाद खान, बीएलओ मनोज शर्मा, बीएलओ हनुमान प्रसाद प्रजापत,राजवीर सिंह, बन्ने खां, बजरंगलाल कपूरिया, बीरबल नोखवाल , केशरदेव गुरी, सुभाषचंद्र सेवदा, विनोद कुमार, अजय जाँगिड़, वीरेंद्र सैनी मौजूद थे ।