दिव्यांगों को मिली स्कूटी तो खुशी से खिले चेहरे

0
307

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में हुआ कार्यक्रम, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बढाया दिव्यांगों का हौसला

चूरू। मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांगों को स्कूटी वितरण किया गया। स्कूटी पाकर दिव्यांगों के चेहरे खुशी और कृतज्ञता से भरे नजर आए। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रवास में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की और उनका हौसला बढाया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि दिव्यांगों के आवागमन को सहज करने की दिशा में स्कूटी महत्वपूर्ण है। अच्छी बात है कि जिले के दिव्यांगों को इसका लाभ मिल रहा है। दिव्यांग स्कूटी प्राप्त कर अध्ययन तथा रोजगार के लिए जरूरी आवागमन में इसका उपयोग करें। इससे दिव्यांगों के रोजमर्रा के काम आसान होंगे।जिला कलक्टर ने कहा कि सभी दिव्यांग सड़क सुरक्षा नियमों की पालना सुनिश्चित करें और स्कूटी चलाते समय आवश्यक रूप से हेलमेट लगाएं। यदि ड्राइविंग नहीं आ रही है तो बताएं, इसके लिए मोटर ड्राइविंग स्कूल की मदद से प्रशिक्षण दिलाया जा सकता है। जिला कलक्टर ने दिव्यांगों का हौसला बढाते हुए कहा कि दिव्यांग अपनी क्षमताओं को पहचानें और उसके अनुरूप एक लक्ष्य बनाकर मेहनत करें। एक सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करते हुए दिव्यांग समाज और देश के निर्माण में महत्त्वपूर्ण रचनात्मक योगदान दे सकते हैं। इस दौरान जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम राहुल सैनी, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया, रामनिवास पूनिया आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि सोमवार को 35 दिव्यांगों को स्कूटी प्रदान की गई है। उन्होंने दिव्यांगों को विभाग की ओर से चल रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सूचना सहायक विजय खेड़ीवाल एवं नरेंद्र झोरड़, वरिष्ठ सहायक लाखन सिंह बीका, कनिष्ठ सहायक जितेंद्र कुमार, बंशीधर शर्मा, आशाराम, चंद्रावती, सुभाष आदि मौजूद थे। संचालन रामनिवास भूंवाल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here