चूरू। नजदीकी गांव दूधवाखारा में रिटायर्ड सीआई घड़सीराम स्वामी ने अपनी पोती कोमल की बिंदौरी घोड़ी पर निकाल कर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।बेटी पढाओ बेटी बचाओ की सोच के साथ हुए इस आयोजन को लेकर स्वामी ने कहा कि बेटियों को लेकर समाज की सोच बदली है लेकिन फिर भी इस दिशा में बहुत कुछ किया जाना बाकी है। इस मौके पर जिला न्यायालय के प्रोटोकॉल ऑफिसर राजकुमार स्वामी, बनवारी दास, राजेश स्वामी, सायरदास, कोमल के पिता सुभाष, माता गोरा देवी सहित गांव के मुख्य लोग मौजूद थे।