खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये-पायल सैनी

0
740

चूरू। रविवार को सहजूसर में नेताजी महाराज द्वितीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चूरू नगर परिषद सभापति पायल सैनी थी। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य कमला पूनियां थी। प्रतियोगिता का षुभारम्भ अतिथियों ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सभापति ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला गिनड़ी ताल व बाडेट के बीच खेला गया, जिसमें बाडेट ने 16 पॉइंटों से बाजी मारी। वही दूसरा मैच झारिया और घंटेल के मध्य खेला गया। जिसमें घंटेल की टीम विजेता रही। कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभापति पायल सैनी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और हर खेल में भाग लेना चाहिए। राज्य सरकार द्वारा भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए हर वर्ष अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई जाती है। जिसमें खिलाड़ी चुनकर राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर खेलते है। और अपने माता-पिता व देश का नाम रोशन करते हैं। वहीं जिला परिषद सदस्य कमला पूनियां ने कहा कि खिलाड़ियों को एकजुट होकर खेलना चाहिए। खिलाड़ियों को एक दूसरे से सीखना चाहिए और मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर एडवोकेट आसाराम सैनी ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर बुधराम शर्मा, पूर्व सरपंच शीशपाल गोदारा, सरपंच शिवराम गोदारा, शेर मोहम्मद, हरी प्रसाद सैनी, कमल सैनी, सुशील सैनी, ओमप्रकाश गोदारा, प्रकाश गोदारा, राकेश गोदारा, जीतू जांगिड़ आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कमल सैनी ने बताया कि सोमवार को फाईनल मुकाबला होगा, जिसमें विजेता टीम को 5100 रूपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया जायेगा। वहीं उपविजेता टीम को 3100 रूपए और ट्राफी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन शेर मोहम्मद ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here