चूरु। जयपुर में आयोजित होने वाली रैली 15 सितंबर को तैयारी हेतु राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राज सिंह चौधरी प्रदेश कार्यकारीणी समेत चूरु दौरे पर आये जिसके फलस्वरूप स्थानीय जिला कलेक्ट्रेट स्थित कर्मचारी कल्याण केन्द्र में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा ने की। मींटींग को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री विरेन्द्र दाधीच ने कहा इस बार की लड़ाई आर पार की होगी। इस बार बाबु अपनी मांगो के आदेश लेकर ही वापिस कार्यालय में लौटेगा। जब तक सरकार मांगो पर आदेश जारी नही कर देती तब तक मंत्रालयिक कर्मचारी जयपुर नहीं छोड़ेगा। सभा को सम्बोधित करतें हुए बीकानेर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि बीकानेर संभाग का कर्मचारी कभी संघर्ष से पीछे नहीं हटा है। इस बार भी हजारों की संख्या में कर्मचारी जयपुर कूच करेगें। सभा को सम्बोधित करते हुए सुजानगढ़ के दीपक भास्कर ने कहा कि मंत्रालयिक कर्मचारी का वेतन अन्य समकक्ष केडैर बहुत कम होने के कारण मंत्रालयिक कार्मिक हीनभावना से ग्रसित हो रहे है। जिस कारण कार्मिकों में सरकार के प्रति अत्यधिक रोष है। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह राजावत ने कहा कि महासंघ के रैली को लेकर किये जा रहे दौरों के दौरान लगभग 21 जिलों से प्रत्येक मंत्रालयिक कर्मचारी 15 सितम्बर को जयपुर कुच करने के लिए तत्पर है। कमलेश शर्मा ने बताया कि जिन कर्मचारियों को अभीतक वेतन कटौती से राहत नहीं मिली है। वे कर्मचारी जिला कार्यकारिणी के माध्यम से अपने नाम प्रदेश कार्यकारिणी को सौंपेंगे। जिला कार्यालय मंत्री जावेद खान ने कहा कि चूरू का मंत्रलयिक कर्मचारी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर किसी भी प्रकार के संघर्ष के लिए पूर्णतया तैयार है। तथा प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार रैली सहित जारी प्रत्येक कार्यक्रम में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चिता करेगा। निर्मल सोनी ने कहा कि संगठन स्तर से जारी प्रत्येक निर्देशों पर चूरू का कर्मचारी पूर्व की भांति अपनी आहूति देने को तैयार है । अन्त में जिलाध्यक्ष दिनेश स्वामी ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामचन्द्र, मोहर हरिराम स्वामी सुखवीर पूनिया विजेन्द्र, कनक राज, मनोज राजपुरोहित, किशन सिंह, नरेन्द्र सिंह, विक्की शर्मा, समीर निर्मल, सुमित, ओमप्रकाश आशीष भाटी, मनोज, विमला कविता मांगीलाल सहारण, पवन, दुर्गाशंकर राकेश मोठसरा मनीष गोदारा रणजित सिंह, आबिद रफी अहमद, सुनिल जांगिड़, बलवीर जांगिड़, मोहनराम मूळ चन्दन सिंह, सीकर के जिलाध्यक्ष भुवनेश खण्डेवाल, जावेद खान, विजेन्द्र सिंह, मुकेश नवनीत, सुमित सिहाग, अनील, सहित सैकड़ों कार्मिक शामिल हुए। संचालन उमेश दाधीच ने किया।