चूरू। स्वर्गीय जगदीश प्रसाद केडिया की स्मृति में उनके सुपुत्र सुमित केडिया ने ओसवाल पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में 151 कंबल वितरण किए। झारिया धाम के महंत आकाशनाथ महाराज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्यअतिथि उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड थे जबकि पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वासुदेव चावला, बसंत शर्मा, जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी महेंद्र शर्मा बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित थे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सर्द मौसम में कंबल मिलने वाले जरूरतमंद लोगों को संबल मिलेगा। उन्होंने चूरू के भामाशाह सुमित केडिया के सामाजिक सरोकार के कार्य को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि छोटी काशी के रूप में चूरू को इसीलिए ही जाना जाता है। राठौड़ ने कोराना जैसी महामारी के समय भी चाहे आदमी हो या पशु सबका ध्यान रखा और दिल खोल कर सहायता करने पर सभी को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि मेरा भी सौभाग्य ह की में इनका सेवक हूं।कार्यक्रम में रामावतार लोहिया, अजय लोहिया ने संत एवं अतिथियों का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर का स्वागत किया कार्यक्रम में प्रमोद राजगढ़िया, दिनेश शर्मा, सुरेश सारस्वत, इंद्र राजपुरोहित , राजेंद्र ठंठेरा, सुरेश दूधवेवाला, लाला पुरोहित, हंसराज लोहिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विश्व नाथ राजगुरु ने किया