चूरू की प्रीति चौधरी बनेगी खेल प्रशिक्षक

0
353

एन.आइ.एस. पटियाला में कोचिग डिप्लोमा हेतु हुआ चयन

चूरू। प्रीति चौधरी का एथलेटिक्स कोचिग डिप्लोमा के लिए पटियाला स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय खेल संस्थान के लिए चयन हुआ है। वर्ष 2009 के बाद से अब तक करीब 12 साल के लम्बे अंतराल के बाद लड़कियों की श्रेणी में प्रीति का राजस्थान से चयन हुआ है। अखिल भारतीय स्तर पर चयनीत कुल 75 प्रशिक्षणार्थियों में प्रीति को पटिया सेंटर आवंटित किया गया है। पटियाला के अलावा कोलकाता व बैंगलूरू को एथलेटिक्स प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु 25—25 सीटे आवंटित की गई हैं। जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा की पुत्री प्रीति चौधरी की पारिवारिक पृष्ठभूमि खेलों की रही है।प्रीति राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में रजत पदक प्राप्त खिलाडी है।प्रीति के भाई राजदीप लाम्बा ने भी वर्ष 2012—13 में पटियाला सेंटर से ही एथलेटिक्स प्रशिक्षक का डिप्लोमा प्राप्त किया था वहीं उनके पिता ईश्वर सिंह लाम्बा भी वर्ष 1988—89 में पटियाला सेंटर से ही प्रशिक्षित है। प्रीति के पिता व भाई ने भी अनेक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।इस अवसर पर जिला खेल स्टेडियम के प्रशिक्षक, खिलाडी व खेल प्रेमियों ने एन आई एस में चयन होने पर प्रीति का बधाईयां प्रेषित कि है। उन्होंने विश्वास जताया कि खेलों से जुडी अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि से प्राप्त अनुभव के साथ प्रीति आने वाले समय में खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम करेंगी।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here