चूरू। खींवासर गांव में 1 करोड़ 80 लाख की लागत से खींवासर से चलकोई 6 किलोमीटर की सड़क का शिलान्यास उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किया। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 3 साल में कोई भी विकास कार्य नही करवाये है। गांवो के विकास की विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित नही किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को बीमा राशि रोककर किसानों को मरने पर मजबूर कर दिया। किसानों के बीयर हाल हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री मंत्री मोदीजी ने किसानों के हितों के लिए प्रधानमंत्री आवासीय योजना से ग्रामीणों को लाभ दिया है। लेकिन दूसरी तरफ राजस्थान की वर्तमान सरकार ने किसानों को घुटनों के बल लाकर खड़ा कर दिया है। भाजपा सरकार के राज में गांवों में विकास की गंगा बहा दी थी। लेकिन अब वर्तमान में कांग्रेस के राज में गांवो में बिजलीए पानी व चिकित्सा आदि की समस्याओं से ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है। इस अबसर पर पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावल, बसंत शर्मा, पदम सिंह राठौड़, सम्पत सिंह राठौड़ खींवासर, करणी सिंह रायपुरिया, रवि आर्य, धर्मेंद्र श्योराण, भरत सिंह चारण आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच सत्यनारायण व मोटाराम धानक ने की। ।इस अवसर पर सरपंच ओंकारमल प्रजापत, पूर्व सरपंच सत्यनारायणए ईश्वर सिंह भाटी, इशरराम ढाका, भादर सिंह जगल, भंवरलाल नाई, भंवरलाल ढाका, रामेश्वर लाल ढाकाए भंवरलाल स्वामी, कुम्भाराम सिंहमार, भवानी सिंह, शीशराम मेघवाल, धनाराम प्रजापत, महेन्द्र जगल, ओम पुनिया व श्योराम आदि ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।