हाथी वाले गणेश मंदिर में नववर्ष पर होगें विभिन्न आयोजन

0
275

ड्राई फ्रूट गाजरपाक, कचोरी, गुलाब जामुन, समोसे व फलों का भोग लगेगा, श्री दादा जी संकीर्तन मण्डल एवं श्री गणेश महिला संकीर्तन मण्डल करेगा गुणगान

श्रीगंगानगर। सेतिया कॉलोनी गली नं. 3 में स्थित हाथी वाले श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में हर वर्ष की भांति नववर्ष के उपलक्ष में 1 व 2 जनवरी 2022 को श्री गणेश पूजन, श्री गणपति महाराज की महाआरती और दुग्धाभिषेक, भजन-कीर्तन का कार्यक्रम होगा। प्रवक्ता मोहन सोनी कूकरा ने बताया कि पुजारी लक्ष्मीनारायण मिश्र एवं शिव नारायण मिश्र और पंडित ओमप्रकाश शास्त्री सहित विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधिपूरण विशेष पूजा-अर्चना करवाई जाएगी। कार्यक्रम में श्री दादा जी संकीर्तन मण्डल और श्री गणेश महिला संकीर्तन मण्डल द्वारा श्री गणपति महाराज सहित विभिन्न देवी-देवताओं की महिमा का गुणगान किया जाएगा। दो दिवसीय कार्यक्रम में ड्राई फ्रूट गाजरपाक, गुलाब जामुन, कचौरी, समोसे व फलों का भोग लगेगा। इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। श्री गणपति महाराज सहित सभी देवी-देवताओं की प्रतिमा का सुंदर श्रृंगार किया जाएगा। मोहन सोनी ने बताया कि नव वर्ष पर 1 जनवरी शनिवार सुबह 9.30 बजे से विधि विधान से श्री गणेश पूजन से कार्यक्रम शुरू होगा। इसी दिन शाम 5.30 से 6.45 बजे तक भजन-कीर्तन होंगे। इसके बाद श्री गणपति महाराज की महाआरती होगी। 2 जनवरी रविवार सुबह 10.30 बजे श्री गणपति महाराज का श्रद्धापूर्वक दुग्धाभिषेक किया जाएगा। इस मौके पर भजन-कीर्तन होंगे। कार्यक्रम में श्री गणपति महाराज सहित विभिन्न देवी-देवताओं के भजनों की अमृत वर्षा होगी। भजन गायकों की ओर से एक से बढ़कर शानदार भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। श्री गणेश महिला संकीर्तन मण्डल द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा। आरती के बाद प्रसाद भक्तों मेंं वितरित किया जाएगा। नववर्ष कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह बना हुआ है। इस कार्यक्रम में राजेश कौशल, राकेश गाबा, देवेन्द्र खुराना, अनिल जैन, राकेश झूथरा, लाजपतराय खुराना, महेन्द्र जैन, रिंकू यश मिड्ढा, हंसराज चिड्ढू गाबा, कमल कुमार नारंग, विजय हाण्डा, संजय बत्तरा, विनोद कुमार सोई, कुंदनलाल बत्तरा, कमल तिन्ना, संतोष शर्मा, रमेश नागपाल, संजय नारंग, सुशील शर्मा, कृष्ण कुमार बिलन्दी, राकेश चलाना, कुलदीप भम्बरी, विजय मनचन्दा, प्रवीण खत्री, मक्खनलाल गुप्ता, राजन, अविनाश गर्ग, मनीष शर्मा, ऋषभ सिंगल आदि सेवाओं में जुटे हुए हैं। यह गणेश मंदिर 32 वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केन्द्र बना हुआ है। सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन की पालना की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here