श्रमदान को बनाएँ दिनचर्या का हिस्सा : यूनुस खान

0
563

घांघू के बैकुंठ धाम में युवाओं ने किया श्रमदान, साफ-सफाई की और पौधे लगाए

घांघू। बीरबल नोखवाल

गांव के बैकुंठ धाम में युवाओं ने रविवार सवेरे पूर्व एथलीट हरफूल सिंह रेवाड़ के नेतृत्व में श्रमदान कर साफ-सफाई की और पौधरोपण किया। इस मौके पर पूर्व में लगाये गए पौधों की निराई-गुड़ाई कर पानी दिया गया।इस मौके पर नेवी से सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट यूनुस खान ने कहा कि युवाओं द्वारा निरंतर किया जा रहा श्रमदान सराहनीय है। श्रमदान को यदि हम दिनचर्या का हिस्सा बनाएं तो स्वयं को नीरोगी बनाये रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति से दूर होने के कारण ही मनुष्य आज विभिन्न परेशानियों से घिर गया है। यदि हम प्रकृति के नजदीक रहें तो जीवन को वास्तविक आनंद दे सकते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने कहा कि प्रत्येक रविवार बैकुंठ धाम में युवाओं का श्रमदान सराहनीय निर्णय है। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति का पोषण करना चाहिए क्योंकि प्रकृति हर तरह से हमारा पोषण करती है। पूर्व एथलीट हरफूल सिंह रेवाड़ ने कहा कि जब तक हम श्रम से जुड़े रहेंगे, हम तभी तक वास्तव में जिंदा रहेंगे। सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वर्तमान समय का सबसे बड़ा संकट शारीरिक और मानसिक बीमारियां हैं। कमोबेश हम सभी इन चीजों से परेशान हैं। शारीरिक श्रम और सामूहिक श्रमदान जैसी गतिविधियां हमें तनाव से बचाती हैं और शारीरिक स्वास्थ्य देती हैं।इस दौरान सुगनाराम मांझू, संजय दर्जी, ग्राम पंचायत एलडीसी सत्यप्रकाश मीणा, केशर देव प्रजापत, हीरालाल भादू, हेमराज दर्जी, योगेश जांगिड़, पंकज जांगिड़, सुरक्षित रेवाड़, बीरबल नोखवाल, मनीष बाटू, विजेंद्र सिहाग, अभय नेहरा, नरेंद्र सिहाग, मनीष दर्जी आदि युवाओं में श्रमदान किया।

ऎसा माहौल बने कि घर-घर में पैदा हों खिलाड़ी — पद्मश्री कृष्णा पूनियां

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here