मेडिकल कॉलेज के लिए नगर परिषद की ओर से भूमि देने पर सभापति पायल का सम्मान

0
670

चूरू। पं. दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज के लिए 7 बीघा जमीन उपलब्ध कराए जाने पर सोमवार को मेडिकल कॉलेज में सभापति पायल सैनी का सम्मान किया गया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ महेश मोहन लाल पुकार ने कहा कि सरकार हैल्थ सेक्टर पर बहुत पैसा खर्च कर रही है। सरकार की सोच है कि प्रत्येक व्यक्ति को बेहतरीन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, इसके लिए जरूरी है कि हम सभी अपने—अपने स्तर पर यथासंभव योगदान दें। नगर परिषद की ओर से सभापति पायल सैनी और अन्य जनप्रतिनिधि—अधिकारियों का सकारात्मक रुख रहा और यह भूमि मेडिकल कॉलेज को मिली है, यह हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर जनप्रतिनिधियों के सहयोग की अपेक्षा जाहिर की।प्रधानाचार्य डॉ पुकार एवं अतिरिक्त प्रधानाचार्य गजेंद्र सक्सेना ने सभापति पायल सैनी के साथ समाज सेवी नारायण बालान का भी साफा पहनाकर सम्मान किया।

इस दौरान सभापति पायल सैनी की प्रेरणा से एयू बैंक के शाखा प्रबंधक गौरव जांगिड़ ने प्रधानाचार्य डॉ महेश मोहनलाल पुकार को मेडिकल कॉलेज के लिए वाटर कूलर भेंट किया।इस अवसर पर डॉ शंकर सिंह गौड़, डॉ हनुमान जयपाल, डॉ बीएल नायक, डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ प्रदीप कुमार शर्मा, डॉ बजरंग लाल सोनी, डॉ शशिधर, डॉ सुधांशु सहारण, डॉ राजूराम डूडी, डॉ उपासना चौधरी, डॉ सविता सिंह, डॉ पूजा गहलोत, डॉ संदीप कुमार, एयू बैंक के उप शाखा प्रबंधक राकेश महरिया, वाहन लोन मैनेजर संजय सिंह, एमएसएमई श्रवण कुमार, जावेद अली, आशीष खिंची, भूपेन्द्र सिंह, लोकेश आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद की ओर से मेडिकल कॉलेज के चिपती 7 बीघा जमीन का पट्टा मेडिकल कॉलेज के नाम जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here