जिले के विकास के लिए सक्रिय होकर काम करें अधिकारी

0
461

जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद राहुल कस्वां एवं जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा, दिए निर्देश

चूरू। जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति की गुरुवार को जिला परिषद सभागार में हुई बैठक में सांसद राहुल कस्वां एवं जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने जिले के विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से जुडे मसलों पर विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक निर्देेश दिए। बैठक में जिला प्रमुख वंदना आर्य, प्रधान दीपचंद राहड़, प्रधान मनभरी देवी, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम अभिनेष महर्षि, कुलदीप पूनिया सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।  बैठक को संबोधित करते हुए सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि अधिकारी सक्रिय रहकर विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करें ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की और कहा कि अधिकारियों की शिथिलता के कारण शासन-प्रशासन की छवि खराब नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला से कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की ठीक से मॉनीटरिंग करें और इससे संबंधित समस्त सूचनाएं समय-समय पर उचित माध्यम से सार्वजनिक करें ताकि इन सूचनाओं का गलत व्यक्ति लाभ न उठा सकें। किसानों तक सही सूचनाएं नहीं पहुंचने से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिन बीमाधारी किसानों के खाते उनकी मृत्यु या अन्य किसी कारण से बंद हो गए, उनका बीमा क्लेम संबंधित उत्तराधिकारियों को मिल सके, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि बारिश कम होने से अकाल की स्थिति बन सकती है, उसके लिए समुचित तैयारी करें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से कहा कि वे मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का ठीक से प्रबंधन करें और विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़े, यह सुनिश्चित करें। यदि कोई काम गारंटी पीरियड में है और उसका लाभ नहीं मिल रहा है तो संबंधित ठेकेदार से नोटिस देकर काम करवाएं। उन्होंने कहा कि सीएमएचओ, चूरू पीएमओ और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से कहा कि वे एनुअल हैल्थ रिपोर्ट में जिले की स्थिति का अध्ययन करें और उसके अनुरूप एक्शन प्लान बनाकर काम करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सरकारी कार्यों एवं योजनाओं में पारदर्शिता रखें ताकि लोगों में भ्रम की स्थिति नहीं बनें। उन्होंने विकास अधिकारियों से कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में 12 तक का विद्यालय है, उनमें खेल मैदान विकसित करें। उन्होंने कहा कि बैठक कार्यवाही विवरण सात दिवस में तथा एक्शन-टेकन रिपोर्ट एक माह में उन्हें मिल जानी चाहिए। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि वे बैठक में लिए गए निर्णयों एवं दिए गए निर्देशों की समुचित पालना सुनिश्चित करें तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों की बैठक में दें ताकि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किसानों तक सही व समुचित सूचना पहुंचे। उन्होंने बैठक में उठाए गए विभिन्न बिंदुओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला प्रमुख वंदना आर्य, प्रधान दीपचंद राहड़, मनभरी देवी, समिति सदस्य पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, कुलदीप पूनिया आदि ने जिले के विकास से जुड़े विभिन्न मसलों एवं समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया, जिस पर सांसद एवं जिला कलक्टर ने आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम अभिषेक खन्ना, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ महेश पुकार, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, पीएमओ डॉ एफएच गौरी, मोहन लाल आर्य, जंगशेर खान, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, मत्स्य पालन विभाग के मदन सिंह, उप वन संरक्षक राकेश दुलार, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, सीडीपीओ सीमा सोनगरा सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

यह भी पढ़िए……

नशा एक अभिशाप है, इस बुराई को रोकना जरूरी है — संगीता बेनीवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here