कायम खा डे पर 255 युवाओं ने किया रक्तदान

0
431

चूरू 14 जून। उस्मानाबाद काॅलोनी में नवज्ञान ज्योति स्कूल में इंसानियत एकता टीम द्वारा 602 वें दादा कायम खां डे के शहीद दिवस पर कायमखानी समाज के युवाओं ने विशाल रक्तदान शिविर में 255 यूनिट ब्लड दिया गया। पीएमओ डाॅ.एफएच गौरी ने कहा कि आप द्वारा दिये गये ब्लड से दूसरे लोगों की जिन्दगी को बचाया जा सकता है। समाज के युवाओं को मुसीबत के समय किसी भी अनजान या परिचित को अपना रक्त देना चाहिए। क्योंकि जो व्यक्ति सेवा करेंगा। उस व्यक्ति के कष्टों का निवारण जल्द ही हो जाता है। यह सर्वसमाज के लिए एक पुनीत कार्य है। डाॅ.अहसान गौरी ने बताया कि नेक कार्य करने से उस मनुष्य के संस्कारों का पता चलता है। यहीं से एक नेक मनुष्य की पहचान होती है। इसलिए हर मनुष्य को अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए। संस्था प्रधान अरशद खान ने बताया कि शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। शिविर में रक्तदान करने वालों ज्यूस पिलाने की व्यवस्था की गई। थ। इस अवसर घांघू पीएचसी प्रभारी डाॅ.अहसान गौरी, डाॅ.आरिफ खान, डाॅ.इकराम आदि ने शिविर का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के आयोजक करामत खान ने बताया कि कायम डे पर रक्तदान शिविर में 255 यूनिट ब्लड दिया गया। इस अवसर पर अरशद खान, रहमान खान,अकबर खान, प्रताप खान, विकास कड़वासरा, आसिफ खान पिथिसर, भंवरू खान ठेकेदार, जाकिर खां केके, मुशताक खां, बिलाल खान, शबीर खां सेहला, असलम खां सहजूसर, अनीस खान व इंसानियत एकता टीम सभी सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here